बहतुकलां पुलिस ने चार बदमाश गिरफ्तार कर दो देशी कट्टा पांच जिंदा कारतूस एक बलेनो गाड़ी की बरामद
कठूमर,अलवर (अशोक भारद्वाज)
कठूमर उपखंड क्षेत्र के ग्राम बहतुकला थाना पुलिस ने सोमवार शाम को गश्त के दौरान 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो देसी कट्टे व पांच जिंदा कारतूस सहित अवैध शराब बरामद की है। इसके अलावा एक बलेनो गाड़ी भी जप्त की है।
थाना प्रभारी हनुमान सहाय ने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक कठूमर अशोक चौहान के निर्देश पर त्यौहारों पर शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बहतुकला थाना पुलिस सोमवार शाम को गश्त पर थी। और गश्त के दौरान ग्राम उकसी के पास बलेनो गाड़ी आ रही थी कि पुलिस ने उसको रुकने का इशारा किया लेकिन गाडी में सवार गाड़ी को आगे भगा ले गए। पुलिस ने पीछा कर गाड़ी आर जे 34 सीए 3406 को खोह पेट्रोल पंप के पास रूकवा लिया। पुलिस ने तलाशी के दौरान गाड़ी में 2 अवैध देसी कट्टा 315 बोर व पांच जिंदा कारतूस और 15 लीटर हथकढ़ शराब बरामद की।
कार में बैठे आरोपियों ने अपने नाम आरिफ खान पुत्र मुस्ताक जाति मेंव उम्र 23 वर्ष निवासी फतेहपुर थाना नगर, अजहरूद्दीन उर्फ अजरू पुत्र जुम्मा जाति मेंव निवासी नागल मेव थाना मंडावर, अरबाज खान उर्फ चउअन पुत्र अयूब खान उम्र 19 वर्ष जाति मेव निवासी नागल मेंव, अफरीदी और फरमान पुत्र मेसी मेव उम्र 22 साल निवासी नागल मेंव को गिरफ्तार कर लिया टीम में एसएचओ के अलावा कैलाश चंद्र, प्रधान, नरेंद्र, बृजपाल, हुकम सिंह आदि शामिल थे। चारों आरोपियों के गिरफ्तार होने में होनहार कांस्टेबल प्रधान की विशेष भूमिका रही। इसके द्वारा गत पहले भी कई वारदातों में आरोपियों को पकड़ने में सराहनीय भूमिका रही है।