कार बाईक में टक्कर बाईक सवार गंभीर घायल, अलवर रैफर
राजगढ़ (अलवर) राजगढ़-अलवर सड़क मार्ग के मध्य स्थित कोठीनारायणपुर की समीप बाईक व कार में भिड़ंत हो गयी जिससे एक युवक घायल हो गया। सूचना मिलने पर कोठीनारायणपुर चौकी के हैडकांस्टेबल रमेश चंद मौके पर पहुंचे। घायल को उपचार के लिए एम्बुलेंस की सहायता से राजगढ़ सामुदायिक अस्पताल में पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद अलवर रैफर कर दिया। जानकारी के अनुसार ग्राम थानाराजाजी निवासी राकेश (30 वर्ष) पुत्र किशनलाल बैरवा को अलवर की ओर से एक स्विफ्ट गाड़ी ने टक्कर मारदी। जिसे राजगढ़ सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद अलवर रैफर कर दिया। जहां घायल का उपचार जारी है। कार व बाईक की भिंड़त होने से मौके पर सैंकड़ों ग्रामीण एकत्रित हो गए।
- अनिल गुप्ता