मेंवात में गौहत्या व गौतस्करी रोकने का प्रयास,पंचायत आयोजित

Mar 9, 2023 - 00:34
 0
मेंवात में गौहत्या व गौतस्करी रोकने का प्रयास,पंचायत आयोजित
पहाडी - घाटमीका मे पंचायत करते लोग

पहाड़ी,भरतपुर (भगवानदास)

मेंवात में गौहत्या बंदी को लेकर घाटमीका में मंगलवार को आसपास के गांवो के प्रमुख लोगो से साथ मंत्रणा कर गौहत्या, गौतस्करी पर अंकुश लगाने के लिए मोलवी जमील की अध्यक्षता मे एक पंचायत का आयोजन किया गया।जिसमें लोगो ने अपने अपने सुझाव दिऐ। जिन पर विस्तार से चर्चा की गई है। 
घाटमीका के जुनेद व नासिर कांड के बाद क्षेत्र में गौहत्या व गौतस्करी पर अंकुश लगाने के प्रयासो को लेकर चर्चाओ का बाजार गर्म है।जिसको लेकर घाटमीका में मंगलवार को अलीमोहम्मद की बैठक के  समीप पंचायत का आयोजित की गई। हालांकि  पूर्व में भी इस तरह के अपराध रोकने के लिए पंचायतो का आयोजन किया गया था। लेकिन सफलता नही मिली थी।पचांयत में  समझाइस कर गौतस्करी, गौहत्या, गौमास बिक्री नही करने पर जोर दिया गया।गांवो के जिम्मेदार लोगो को गौहत्या करने व गौतस्करी व गौमांस बेचने वाले की सूचना पुलिस के देकर कानूनी कार्रवाही करने की बात रखी गई है।सबसे अधिक पाबंदी के बजाय अमल करने पर जोर दिया गया है। इस मोके पर पूर्व प्रधान जलीश खान, पूर्व सरपंच गनी धोलेट,फतेहपुर  निवासी नूरमोहम्मद ,सरपंच रामअवतार खण्डेलवाल,भोैरी के आरिफ खान, कठोल के लियाकत खॉ, धीमरी के ताहिर हुसेने, तिलकपुरी के समसू ठेकेदार,समनू एडवोकेट,अधवडी दीना खॉ सहित आसपास के ग्रामीणो के अलावा सीमावर्ती बडडे के लोग मौजूद थे। 
   गौरतलव हेै की घाटमीका के अलावा नीमली, कनवाडी, मूगंसका, छपरा, हरियाणा के बडडे आदि गांवो में भारी मात्रा मे गौतस्करी व गौहत्या व गौमांस बिक्री का गोरखधंधा परवान पर है।गोतस्करी का कारोबार चोरी के भारी वाहनो में किया जाता है। केई गांवो में  भारी संख्या मे गौतस्करी के मामलो मेे वाछित आरोपी निवासी करते है। जिन पर पुलिस की ओर से ईनाम घोषित है। जिनको पकडवाने में झगडे के डर से ग्रामीणे सामने नही आते हेै

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................