खोह मनसा माता में ट्रैक्टर -ट्राली पलटने से राजीव पुरा के हादसे में हुई मृतक लोगों के घर पहुंचकर पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने दी श्रद्धांजलि
उदयपुरवाटी / बाघोली (सुमेर सिंह राव)
पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट बुधवार को नीमकाथाना से चलकर झडाया नगर,चला, गुहाला, बुध सिंह का ताल मावता, कालसया की ढाणी, अडवाना ने मणकसास आदि गांव में रास्ते में जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने साफा माला पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद मणकसास के राजीव पुरा में सिराधना की ढाणी में पहुंचकर मनसा माता में ट्रैक्टर ट्राली के हादसे में हुए श्रद्धालुओं की मौत पर मृतकों को श्रद्धाजली अर्पित की। सभी मृतकों के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। सैनी समाज के मृतकों के घर पहले पहुंचकर इसके बाद शोक संपत परिवार को सांत्वना दी उन्होंने दुखी परिवार की पीड़ा सुनकर मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया। जिस पर पायलट बेबस गंभीर नजर आए।
इस मौके पर पीड़ित परिवार के आश्रितों को दो- दो लाख रूपए की सहायता प्रदान की यह राशि सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र गुढ़ा की ओर से दी गई। इस अवसर पर सैनिक कल्याण बोर्ड के मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढा,विधायक सुरेश मोदी,मीन सेना प्रमुख सुरेश मीणा किशोरपुरा,पुर्व सरपंच शीशराम खटाणा,राजपाल ग्रेट,सामाजिक कार्यक्रता राजेश खटाणा,युवा नेता जेपी खटाना,रामनिवास गुर्जर,शिवा खटाना,पूर्व सरपंच रोहिताश गुर्जर,सरपंच बाबूलाल गुर्जर,विक्रम ग्राटी,जेपी खटाना व्याख्याता,राजेश चावड़ा,डॉ असराम खटाना,राजपाल डोई,पुर्व विधायक हजारी लाल खटाणा रोहिताश सैनी पचलंगी,शक्ति सिंह बाघोली, राजेश मीणा जोधपुरा,नेत राम पालीवाल सरपंच प्रतिनिधि पचलंगी बाबूलाल गुर्जर सरपंच प्रतिनिधि मणकासस, नवरंग गुर्जर डुमोली , राकेश मीणा पचलंगी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।