भाजपा पदाधिकारी ने अस्पताल व अस्पताल के संसाधनों एवं मरीज की आवश्यकताओं का किया निरीक्षण

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) भाजपा के स्थापना दिवस पर साप्ताहिक सेवा पखवाड़े के अंतर्गत 11 अप्रैल 2025 को सुबह 10:00 बजे राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुरवाटी का मंडल अध्यक्ष एडवोकेट लक्ष्मण राम सैनी के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारी ने अस्पताल व अस्पताल के संसाधनो एवं मरीजों की आवश्यकताओं का निरीक्षण किया l इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष ने अस्पताल के इंचार्ज व उनकी टीम के साथ मरीजो को बेहतर इलाज देने एवं अस्पताल से संबंधित विभिन्न समस्याओं व सुविधाओं पर गंभीरता से चर्चा की गई l
स्थानीय प्रशासन एवं सर्व समाज के सहयोग से स्वास्थ्य के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने का संकल्प किया गया l उन्होंने यह भी आश्वासन दिया की राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुरवाटी में सुविधाऐ व संसाधनों की उपलब्धता कराने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा l इस मौके पर मंडल संयोजक अशोक सैनी, सहसंयोजक प्रदीप कुमार अनिकेत सैनी, महामंत्री वीरेंद्र शेखावत, उपाध्यक्ष विजय कुमार चेजारा, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष प्रभु दयाल सैनी, जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा नफीस कुरेशी, दिनेश सैनी, बूथ अध्यक्ष आनंद सैनी, मुकेश मीणा व राकेश कुमार महेश सिंगोदिया आदि मौजूद रहे l






