पहाड में अवैध ब्लास्टिग से मकान क्षतिग्रस्त: गुस्साऐ ग्रामीणो ने लगाया जाम, प्रशासन मौके पर
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ भगवानदास) तहसील कें गांव पापडा के ठेकडावास के समीप खनन माफिया द्वारा अवेध व्लास्टिग से ग्रामीणो के मकान क्षतिग्रस्त होने पर गुस्साऐ ग्रामीणो ने रविवार को जाम लगा कर विरोध प्रकट किया है। मोके पर पहुचे तहसीलदार व पुलिस ने समझाइस का जाम को खुलवा दिया है।ग्रामीणो उपखण्डाधिकारी के नाम ज्ञापन सोप कर खनन रूकवाने की मांग की है। ग्रामीणो का कहना की ठेकडावास के 250 मीटर दूरी परदबंगो द्वारा अवेध ब्लास्टिग के जरिए अवेध खनन किया जा रहा है। जिससे आसपास के मकान में दर्रारे पड गई है खनन के कारण आसपास के घरो मे धूल मिटटी आने से प्रदूषण दिन प्रति दिन बढ रहा है। 16 जून को हुई ब्लास्टिग से केई मकानो की पटटीया टूटकर गिर गईहै गनीमत यह रही की कोई हादसा नही हुआ है। शिकायत के बाद भी प्रशासन ने ध्यान नही दिया। गुस्साऐ ग्रामीणो ने रविवार को रास्ता रोक कर जाम लगा दिया। सूचना पर तहसीलदार रमेश चंद वर्मा, गोपालगढ थाना प्रभारी राजवीर सिह मय जाप्ते के मौके पर पहुचे समझाइस जेसीबी से रास्ता खुलवाया गया है।खनन बंद कराने को लेकर ग्रामीणो ने उपखण्डाधिकारी के नाम तहसीलदार को ज्ञापनभी सौपा है।तहसीलदार रमेश चंद का कहना है की मौके पर पहुचकर ग्रामीणो की समझाइस का जाम खुलवा दिया है।