जनता का पैसा जनता के लिए खर्च कर रहे सांसद और केन्द्र सरकार - बालक नाथ
जनता को चाहिए कि कराये जाने वाले विकास कार्यों की निगरानी ऐसे रखे जैसे स्वयं द्वारा करवाये जाने वाले कार्य की करते हैं। यह कहना था अलवर सांसद का।
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) आज सांसद बालक नाथ ने रामगढ क्षेत्र के पाटा, मुबारिकपुर ,नौगांवा, खोहर, शेरपुर, चौमा, मालपुर, चिडवाई, मिलकपुर, ललावण्डी, सैंथली गावों का दौरा किया। दौरे के दौरान सांसद के साथ जिला जिला अध्यक्ष संजय रुका, विधानसभा के नेता सुखवंत सिंह, रमन गुलाटी ,युवा मोर्चा अध्यक्ष तरुण जैन, किसान मोर्चा अध्यक्ष गोवर्धन सिसोदिया, पार्षद गगनदीप सिंह, पार्षद एवं मंडल अध्यक्ष राजेश राठी सहित अनेक जिला स्तरीय और ब्लॉक स्तरीय भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहे इन सभी का दौरे के दौरान स्थानीय ग्राम पंचायत के कार्यकर्ता और ग्रामीणों द्वारा माल्यार्पण कर गुलदस्ते भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया।
गांव चौमा में सभा को संबोधित करते हुए सांसद बालक नाथ ने केंद्र सरकार द्वारा कराए जा रहे प्रधानमंत्री आवास योजना, हर घर नल, हर घर जल जनता जल योजना, गरीबों को निशुल्क गैस वितरण, खाद्य सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना सहित जनहित के कार्यों के बारे में बताया और ग्राम पंचायत चौमा के लिए जनता जल योजना में 3.60 करोड़ रुपए खर्च करने की जानकारी दी और साथ ही ग्राम पंचायत चौमा के विकास कार्यों के लिए सांसद निधी से ₹600000 देने की घोषणा की और साथ ही कहा कि जिस प्रकार आप लोग अपने घर का मकान बनाते समय क्वालिटी और कार्य पर ध्यान देते हो उसी प्रकार सांसद निधि का पैसा जनता का पैसा जनता पर खर्च किया जा रहा है
इस पर भी आप सब लोग निगरानी रखें घटिया कार्य ना होने दें। सांसद बालक नाथ ने कहा कि तीन साल में प्रदेश सरकार ने केवल अपनी सरकार बचाने का कार्य किया है विकास कार्यों पर ध्यान नहीं दे रही। यह रामगढ़ क्षेत्र प्रदेश की सरकार की निकम्मे पन की वजह से अपराधों का अड्डा बन गया है । यहां आए दिन बलात्कार लूट भ्रष्टाचार के खेल होते रहते हैं जगह-जगह अवैध माइंस चलाकर अवैध खनन किया जा रहा है जिस प्रकार हरियाणा मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश राज्यों में विकास की गंगा बह रही है अगर आपको अपने क्षेत्र में भी विकास की गंगा बहानी है तो आगामी आने वाले चुनाव में प्रदेश की कांग्रेस सरकार को उखाड़ कर फेंक दे।
सांसद ने मीडिया को बताया कि अपने सांसद क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों का दौरा कर लोगों को केन्द्र सरकार और सांसद निधि से कराये जाने वाले विकास कार्यों की जानकारी देने के साथ साथ जनताजल योजना के बारे अवगत करा रहे हैं जिससे अधिक से अधिक लोग योजना का लाभ उठा सकें। इस दौरान ग्राम पंचायत चौमा में सरपंच पति रघुवीर सैनी ,भाजपा के कार्यकर्ता चन्द्रपोष, फूलसिंह राजपूत, राजवीर, उप सरपंच जयकिशन, किरोडी, राहुल सहित सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे।