आंवला एकादशी पर्व पर महिलाओं ने आमले वृक्ष की पूजा अर्चना कर दी परिक्रमा
कठूमर (अलवर,राजस्थान/ अशोक भारद्वाज):- उपखंड क्षेत्र में आमला एकादशी का व्रत शुक्रवार को मनाया गया। जिसको लेकर महिला श्रद्धालुओं के द्वारा कस्बे के मसारी रोड स्थित शनिदेव मंदिर परिसर में सुबह से ही आमले की वृक्षों की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करने के साथ परिक्रमा करते दिखाई दिए। इस दौरान महिला श्रद्धालु शारदा खंडेलवाल , रजनी साहू आदि ने बताया कि आंवला एकादशी पर्व पर सूर्य उदय पूर्व प्रातः काल में ही आंवले का रस पानी में मिलाकर स्नान कर आंवले के वृक्ष की विधि विधान से पूजा अर्चना करने के साथ 108 परिक्रमा दी गई और परिवार सहित क्षेत्र में मंगल सुख शांति की कामना की गई।
इस दौरान महिला श्रद्धालु ममता खंडेलवाल आदि ने बताया कि आज के दिन आंवला वृक्ष पूजने के साथ लोगों को आंवले का वृक्ष का पौधा रोपण करना चाहिए और उसकी देखभाल करनी चाहिए जिससे कि वातावरण संतुलन में कुछ योगदान हो सके, मनुष्य और प्रकृति का संतुलन बनाए रखने के लिए भारतीय संस्कृति में समय-समय पर जीव व वृक्ष की पूजा अर्चना की जाती है।