बघाना सहकारी सेवा समिति के व्यवस्थापक से दस लाख की लूट का मामले मे तीन गिरफ्तार

Apr 6, 2022 - 14:15
 0
बघाना सहकारी सेवा समिति के व्यवस्थापक से दस लाख की लूट का मामले मे तीन गिरफ्तार
बघाना सहकारी सेवा समिति के व्यवस्थापक से दस लाख की लूट का मामले मे तीन गिरफ्तार

कोटकासिम (अलवर, राजस्थान/ संजय बागड़ी) कोटकासिम थाना क्षेत्र के बिलाहेड़ी गांव के पास गत शुक्रवार देर शाम 7 बजे कोऑपरेटिव सोसायटी बघाना के व्यवस्थापक दयाराम यादव के साथ फायरिंग कर हुई 10 लाख रुपए की लूट के मामले का भिवाड़ी पुलिस ने मंगलवार को एसपी कार्यालय भिवाड़ी में खुलासा किया।

दो देशी कट्टों सहित जिंदा कारतूस व एक बाइक भी की बरामद

भिवाड़ी पुलिस जिला एसपी शांतनु कुमार ने जिला मुख्यालय पर एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर मामले का खुलासा किया।मामले में संलिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए इनके कब्जे से लूटी गई दस लाख रुपए की राशि बरामद करते हुए दो देसी कट्टे व दो जिंदा कारतूस सहित एक मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं। 
भिवाड़ी एसपी शांतनु कुमार सिंह ने बताया कि गत शुक्रवार को बघाना गांव में कोऑपरेटिव सोसाइटी में कार्यरत सेक्रेटरी दयाराम यादव सोसाइटी को बंद कर अपनी कार से कच्चे रास्ते से अपने घर बिलाहेडी आ रहे थे। इस दौरान उनके पास कोऑपरेटिव सोसायटी की खाद बिक्री की दस लाख रुपए की राशि साथ ने मौजूद थी जिसे दूसरे दिन बैंक में जमा कराना था। वो जैसे ही बिलाहेड़ी गांव के पास पहुंचे सामने से तीन बदमाशों ने उनकी गाड़ी के आगे बाइक लगाकर उन पर तीन राउंड फायरिंग कर दी और छीना झपटी कर उनके पास कार में रखा दस लाख रुपए का कैश छीन कर फरार हो गए। 

सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस, नाकेबंदी कर चलाया गहन तलाशी अभियान: - पुलिस को जैसे ही सूचना मिली वैसे ही राजस्थान के सभी पुलिस नाको सहित हरियाणा में नाकाबंदी कराई एवं आरोपियों की गहनता से तलाश प्रारम्भ कर दी। लेकिन जब तक पुलिस आरोपियों तक पहुंचती उससे पहले ही आरोपी फरार हो चुके थे। 

तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, दो को किया दस्तयाब

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए भिवाड़ी डीएसटी टीम प्रथम को जांच के लिए लगाया और डीएसटी टीम प्रभारी मुकेश कुमार ने 3 दिन कोटकासिम क्षेत्र में गहन छानबीन करते हुए मामले में आरोपी रहे बघाना गांव के रहने वाले प्रवीण उर्फ अलबादी 19 वर्ष पुत्र राजेश जाट,राहुल दूधिया 19 वर्ष पुत्र रणसिंह जाट व सुनील उर्फ नीता 25 वर्ष पुत्र सुंदर लाल जाट को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही अन्य दो आरोपी फरार चल रहे थे उनको भी दस्तयाब कर लिया गया है।पुलिस ने आरोपी प्रवीण उर्फ अलबादी से ढाई लाख रुपए नगद व एक देसी कट्टा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है तो वहीं राहुल दूधिया से 2 लाख 75हजार की नगदी व एक देसी कट्टा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस सहित एक मोटरसाइकिल भी जप्त की है। इसी तरह आरोपी सुनील उर्फ नीटा से ढाई लाख रुपए नगद प्राप्त किए हैं साथ ही एक अन्य  दस्तयाब किए आरोपी से 2लाख 25 हजार रु बरामद किए हैं।

15 दिन रेकी कर घटना को दिया अंजाम

गिरफ्तार आरोपियों में से राहुल दूधिया पूरी वारदात का मास्टरमाइंड है। इसी ने सेक्रेटरी दयाराम यादव की गत 15 दिनों से रेकी कराई और अपने साथी प्रवीण व सुनील के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। बहरहाल पुलिस आरोपियों से कड़ी पूछताछ करते हुए बकाया रकम की बरामदगी के प्रयास कर रही है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है