अलवर के युवाओं ने गौ माता के लिए प्रतिमाह सवामणी की मुहीम की प्रारम्भ
नौगावा ,अलवर
अलवर के युवाओं ने गौमाता की रक्षा के लिए एक अच्छी मुहिम की शुरुआत की है। उनके द्वारा प्रतिमाह गौमाता ए लिए सवामणी करने का निर्णय लिया गया। शहर के युवाओं के समूह ने भवानी तोप स्थित गौ सेवाधाम में द्वितीय गौ सवामणी का आयोजन किया। टीम के सदस्य विपिन सेतिया और मनोज वर्मा ने बताया कि समूह के द्वारा हर महीने की 9 तारीख को गौ सवामणी की मुहिम शुरू की गई है। उसी के तहत 9 अप्रैल को द्वितीय गौ सवामणी की गईं हैं। जिसमे गायों को 200 किलो हरा चारा, 22 किलो घीया , 10 किलो गुड़ और पालक खिलाई गई है। इस अवसर पर गौ सेवक हेमंत कांवत, सचिन सक्सेना, सचिन छाबड़ा, प्रतीक पारीख, सुनील सोमवंशी, चंदन सोमवंशी, हंसु मुखीजा, चाहत, प्रवीण लखेरा, लियाकत आदि मौजूद रहे।