हिन्दू नववर्ष के स्वागत मे सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
नौगावा ,अलवर
नौगावा नगर पालिका में हिंदू नववर्ष का स्वागत बस स्टैंड स्थित सनातन भवन के प्रांगण मे बड़े ही धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां भारती के प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्वलित कर की गई।
श्री राम कला मंच के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मयूर नृत्य,श्याम बाबा की झांकी, और विष्णु भगवान का विराट अवतार दर्शकों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहे। सभी को प्रसाद वितरित किया गया। श्री राम कला मंच के प्रधान राजेंद्र सोनी ने बताया कि अंग्रेजी नव वर्ष को हर कोई मानता है परंतु,नौगांवा में पहली बार हिंदू नव वर्ष के स्वागत में कार्यक्रम आयोजित किया गया है। हिंदू नववर्ष, जिसे 'विक्रम संवत्' भी कहा जाता है, हिंदू पंचांग के अनुसार एक साल का आगमन करता है और नये उत्साह और नए संभावनाओं का द्वार खोलता है। यह पर्व हिंदू समुदाय में खुशियों और आशीर्वाद का प्रतीक है। इस दौरान मुकुट गोयल, सुरेंद्र सैनी, संजय जैन, सूरज सिनसिनवार, छगन चेतीवाल, मनोहरी सैनी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे