ऋद्धि मंत्रों के साथ हुआ भक्तामर पाठ पुराने जैन भजनों पर प्रतियोगिता सम्पन्न

Jun 21, 2024 - 19:07
 0
ऋद्धि मंत्रों के साथ हुआ भक्तामर पाठ  पुराने जैन भजनों पर प्रतियोगिता सम्पन्न

जयपुर (कमलेश जैन)

जयपुर, 21 जून 48 दिवसीय  भक्तामर पाठ के समय घोषित प्रत्येक माह की शुक्ल पक्ष में चौदस के दिन  भक्तामर पाठ 48 दीपक और ऋद्धि मंत्रों के साथ करने का घोषणा की गई थी। उसी क्रम  अंतर्गत  ज्येष्ठ शुक्ला चतुर्दशी 20 जून को रात्रि 7:45 बजे सामूहिक आरती के पश्चात भक्तामर पाठ का आयोजन दिगंबर जैन मंदिर गायत्रीनगर ,महारानी फ़ार्म में भक्ती के साथ संपन्न हुआ। । 
 कार्यक्रम संयोजिका अनिता बडजात्या ने अवगत कराया कि भक्तामर पाठ का शुभारम्भ मन्दिर प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष कैलाश छाबडा द्वारा  दीप प्रज्जवलन कर किया गया,संचालन युवा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन द्वारा किया गया। ऋद्धी मंत्रोच्चारण  रश्मि तोतूका द्वारा किया गया।

मन्दिर प्रबन्ध समिति के उपाध्यक्ष अरुण शाह के अनुसार भक्तामर पाठ के पश्चात पुराने भजनों पर भजन प्रतियोगिता श्रीमान पंडित अजीत शास्त्री के निर्देशन में करायी गयी जो देर रात्रि तक चली। 
उक्त प्रतियोगिता में मंजू जैन  सेवावाली, सुनन्दा अजमेरा, कमल जैन मालपुरा वाले,ज्योति शाह  , अरूण शाह, प्रमिला शाह, धूप चन्द शाह, गुड्डी पाटनी,प्रमिला जैन,रशिम तोतूका,अर्चना जैन,  अनिल बडजात्या महावीर  वाले,मधु पाण्डया,बिमला जैन, बीना टोंग्या , सिमरन आदि ने भाग  लेकर  सुन्दर सुन्दर  पुराने भजनों की प्रस्तुती दी ।

सभी उपस्थित  महिला पुरूषों ने पुराने जैन भजनों को सुनकर भाव विभोर हुए। अन्त में विद्यासागर महाराज उपकार वर्ष के अन्तर्गत  महाराज जी की जीवनी पर आधारित भजन पं.अजित जी शास्त्री टीकमगढ ने सुनाया जिसकी  सभी  ने सराहना की। अन्त में सभी का आभार  आलोक शाह द्वारा व्यक्त किया ।

 इधर आज प्रातः अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर  पुलक मंच परिवार द्वारा आयोजित किया गया महारानी फार्म गायत्री नगर मे योग  केंप लगाया गया । पुलक मंच की राष्ट्रीय महामंत्री बीना टोंग्या,शाखा अध्यक्षा  मंजू सेवा वाली, शाखा महामंत्री रेखा झांझरी , नम्रता जेन, पारूल जैन, डाo कुसुम संघी समाज की  महिलाएं , पुरुषों  एवं बच्चों ने भाग लिया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................