अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर महुवा के टीकाराम पालीवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में किया योगाभ्यास

Jun 21, 2024 - 19:11
Jun 21, 2024 - 19:12
 0
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर  महुवा के टीकाराम पालीवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में किया योगाभ्यास

महुवा ,दौसा (अवधेश अवस्थी)

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस शुक्रवार को राजकीय टीकाराम पालीवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में योग गुरु योगेश शास्त्री के सानिध्य में  मनाया गया

नोडल अधिकारी डॉक्टर राजकुमार मीणा ने बताया किअंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र प्रधान उपखंड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर ने दी प्रज्वलित कर किया इसके बाद योग गुरु योगेश शास्त्री ने योगाभ्यास प्रोटोकॉल के अनुसार  महुवा उपखंड मुख्यालय के राजकीय टीकाराम पालीवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में उपस्थित हजारों लोगों को योग कराया   

आयुर्वेद विभाग के नोडल अधिकारी डॉ  राजकुमार मीना ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आज ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन  राजकीय टीकाराम पालीवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय  महुवा में प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक होगा, जिसमें आमजन के साथ - साथ  प्रशासन एवं सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी के साथ  ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू के योग शिक्षक विद्या दीदी के सानिध्य में भाग लेकर योग कराई गई। 

इस दौरान क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र प्रधान ने उपस्थित लोगों से कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है, प्राणायाम और आसन से व्यक्ति शारीरिक और मानसिक रूप से सुदृढ़ होता है। हमें अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए प्रतिदिन कुछ समय योग के लिए जरूर देना चाहिए।  

उपखंड अधिकारी  लाखन सिंह गुर्जर ने सभी से विनम्र अपील करते हुए कहा है कि  अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जो योग कराए गए हैं उन्हें हमें प्रतिदिन करना चाहिए  उपखंड अधिकारी ने आज उपखंड स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम मेंराजकीय टीकाराम पालीवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय में 7:00 बजे से 8:00 तक आयोजित ब्लॉक स्तरीययोग कार्यक्रम में योग करने के पधारे सभी लोगों को धन्यवाद दिया 

इस अवसर पर तहसीलदार हरकेश मीणा, विकास अधिकारी अनीता मीणा, अधिशासी अधिकारी सुरेंद्र मीणा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शिवदयाल मीणा, प्रधानाचार्य लोकेश अवस्थी, रोहताश शर्मा, अनीता अवस्थी, गीता शर्मा, सहित अनेको विभागों के अधिकारी कर्मचारी व महुवा कस्बे के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................