जल निकासी न होने से सड़क पर भरा गंदा पानी
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) कमलेश जैन
लक्ष्मणगढ़ कस्बे के स्टेट हाईवे मालाखेड़ा रोड पुराने हॉस्पिटल के पीछे मोहल्ले में लोगों की जिंदगी जलभराव के बीच कट रही है। इस मोहल्ले में टूटी नालियां गंदगी से अटी पड़ी है। गंदा पानी सड़क पर भर रहा है। बारिश होने पर हालात और ज्यादा खराब हो जाते हैं। यह समस्या पिछले तीन वर्षों से बनी हुई है। नालियो के गंदे पानी निकासी मार्गों पर पूर्व मेंअतिक्रमण करने से थोड़ी ही बारिश में इस रोड पर पानी भर जाता है।
जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण गंदा पानी रास्ते में जमा रहता है। यहां हल्की बारिश से ही बरसात के दिनों में करीब दो से तीन फुट पानी सड़क पर भर जाता है। हल्की बारिश से ही नए बस स्टैंड रोड मोदी पेट्रोल पंप के सामने भी पानी भर जाने से सड़क पर जलभराव होजाने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
स्थानीय लोगों की माने तो मानसून शीघ्र ही दस्तक देने वाला है। बरसात में जलभराव से गंदा पानी घरों एवं दुकानों में घुस जाता है। कस्बे वासियों का कहना है कि समस्या समाधान की मांग को लेकर पहले कई बार संबंधित विभागीय अफसरों व जनप्रतिनिधियों से मांग भी की गई। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने जिलाधीश से जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि बाजार जाने के लिए एवं स्कूली बच्चों को विद्यालय जाने में भी गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है।
कस्बे एवं मोहल्ले में में कई सालों से जलभराव की समस्या से जूझना पड़ रहा है। जलनिकासी खाई में व्यवस्था न होने से घरों का गंदा पानी रास्ते में भरा रहता है। बरसात में तो स्थिति काफी खराब हो जाती है।
-गंगा लहरी प्रजापत ठेली पटरी यूनियन संघ अध्यक्ष
रास्ते में जलभराव के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी पैदा हो रही है। जलभराव एवं कीचड़ के कारण राहगीरों को लोगों के घरों के चबूतरों पर से निकलना पड़ रहा है। खाई में जाने वाले निकासी गंदे पानी के मार्ग रुके पड़े हैं। नालो की सफाई का उद्देश्य तभी सार्थक है तब गंदे पानी के निकासी मार्ग को संचालित किया जावे।
अशोक गाबा- किराना व्यापार समिति अध्यक्ष
कस्बे में गंदे पानी निकासी मार्गों पर अतिक्रमण किया हुआ है । खाई में गंदे पानी एकत्रित होने की जगह को भी पूर्व नगर पालिका अधिकारी ने संभागीय आयुक्त के आदेशों की भी हवेलना करते हुए पट्टे जारी कर दिए हैं।
जितेंद्र कुमार शर्मा - समाजसेवी कार्यकर्ता