जवाईबांध में अक्षयकुमार फ़िल्म अभिनेता अपने परिवार के साथ कि लेपर्ड सफारी
बाली (बरकत खान) बाली जवाईबांध के निकट बीसलपुर के निकट एक निजी होटल में फ़िल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने पत्नी बच्चो के साथ लेपर्ड सफारी की गौरतलब है कि फ़िल्म अभिनेता कल निजी वायूयान से सिरोही एयरपोर्ट उतरे थे। जहां से सड़क मार्ग सुमेरपूर होते हुए होटल पहुचने पर राजस्थनी परंपरागत तरीके से टोटल प्रबंधन ने अभिनेता अक्षय कुमार और उसके परिवार का भव्य स्वागत किया गया और रात में भी अलाव ओर लालटेन की रोशनी में होटल में राजस्थानी गानों का प्रबंध किया गया वही भोजन में भी राजस्थानी खानों का लुफ्त उठाया, सुबह अभिनेता परिवार ने लेपर्ड सफारी की इस दौरान बेटी नितारा और बेटे आरव ने लेपर्ड के अलावा अन्य वन्यजीवों की फोटो खींची। अभिनेता अक्षय कुमार की झलक देखने को लेकर उनके प्रसंसको में उत्साह नजर आया, वही कल सिरोही में अक्षय कुमार में कार्मिको के साथ सेल्फी ली तो उससे प्रससको में जोश दुगना हो गया






