आदर्श विद्या मंदिर छापोली का कला व विज्ञान वर्ग का परीक्षा परिणाम रहा शत् प्रतिशत
विज्ञान वर्ग में कंचन सैनी व कला वर्ग में धर्मेश सैनी ने किया छापोली टॉप

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) उपखंड क्षेत्र के छापोली गांव में स्थित आदर्श विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रतिवर्ष कक्षा 10 व 12 का परीक्षा परिणाम शत् प्रतिशत रहता आया है इसी तरह से इस बार भी विद्यालय में कक्षा 12 कला एवं विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों ने विद्यालय टॉप कर छापोली गांव एवं विद्यालय व घर परिवार का नाम रोशन किया है l विज्ञान वर्ग में कक्षा 12 की लाडली बिटिया कंचन सैनी पुत्री नंदलाल सैनी ने 97.60% अंक प्राप्त कर घर परिवार एवं विद्यालय का नाम रोशन किया है l वही कला वर्ग में धर्मेश सैनी पुत्र गीगाराम सैनी ने 96.60 % अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है l
विद्यालय का छात्र प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहने पर विद्यालय निदेशक बद्री प्रसाद सैनी ने इसका पूरा श्रेय अपने विद्यालय की अनुभवी एवं प्रशिक्षित अध्यापकों की टीम को दिया है l विद्यालय में कक्षा 12 कला वर्ग में आठ विद्यार्थियों ने 90 प्लस अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया वहीं कक्षा 12 विज्ञान वर्ग में भी 9 छात्रों ने 90 प्लस अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉप किया है l विद्यालय के प्रधानाचार्य पूर्ण चंद कनवाड़िया, व्याख्याता दशरथ सिंह राव, लालचंद रागेरा, प्रेमपाल ,राजेश, बाबूलाल सैनी, राम सिंह सैनी, मोहम्मद रफीक, बसंत गुप्ता, धर्मपाल जिलोवा, किशनलाल वर्मा, ताराचंद पालीवाल ,हरलाल सिंह, सुशील कनवाडिया ,नंदलाल सैनी ने विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है l






