गोविन्दगढ़ में चांदी के रथ पर सवार होकर निकले श्याम बाबा, 501 ध्वजाओं के साथ निकली कलश यात्रा

गोविन्दगढ़, (अलवर) गोविन्दगढ़ कस्बे में कुडां मंदिर से भव्य कलश यात्रा और तृतीय श्री श्याम रथ यात्रा निकाली गई । यात्रा में श्याम बाबा चांदी के रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण को निकले और शोभायात्रा में 501 ध्वजाएं शामिल हुई । शोभा यात्रा में भगवान राम ,महादेव पार्वती की झांकी भी मनोहर रूप में थी जिन्हें देखकर श्रद्धालु मंत्र मुग्ध हो गए। शोभा यात्रा में हजारों की संख्या में महिलाएं पुरुष शामिल हुए ।
मुकेश छत्ररपुरिया ने बताया कि कल 5 मार्च से श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन होने जा रहा है। और कथा का वाचन दीदी चित्रलेखा करेंगी। कल से शुरू होने वाले इस धार्मिक आयोजन को लेकर क्षेत्र के धर्मप्रेमियों में विशेष उत्साह है।
श्याम सखा मंडल द्वारा सीकरी बाईपास रोड पर कथा का आयोजन किया जा रहा है । इसके लिए मध्य प्रदेश के झांसी से विशेष वाटरप्रूफ पंडाल मंगवाया गया है। जिसका पंडाल 90 फुट चौड़ा और 300 फुट लंबा लगाया गया है । कार्यक्रम में अलवर सांसद भूपेंद्र यादव मुख्य अतिथि होंगे। पूर्व पार्षद मुकेश छतरपुरिया मुख्य यजमान होंगे।






