सड़क पर शव मिलने से फैली सनसनी
अलवर ,राजस्थान
अलवर जिले के उधोग नगर थाना अंतर्गत क्षेत्र के केसरोली मोड के पास युवक का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई मृतक युवक कि सूचना उधोग नगर थाना पुलिस को लोगों ने दी जिसकी सूचना पाकर उधोग नगर थाना पुलिस घटनास्थल मौके पर पहुंची जिन्होंने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल मोर्चरी में पहुंचाया गया पुलिस ने आस पास क्षेत्र स्थानीय लोगों से मृतक युवक कि पहचान कर मृतक परिजनों तक पहुंची जिनको मृतक युवक की फोटो से पहचान कि गई । मृतक युवक संदीप के पिता अर्जुन जाटव ने बताया कि उनका बेटा संदीप जाटव रविवार को शाम गांव बहाला इन्दिरा कालोनी से ससुराल दिवाकरी के हिगोटिया बास गया था ससुराल से जहां से पैदल पैदल घर लौट रहा था लेकिन रात भर नहीं पहुंचा अगले दिन सोमवार को सुबह पुलिसकर्मी घर पहुंचे तब बेटे कि मौत होने का पता चल पाया । मृतक परिवार मूलरूप से भरतपुर के मवई गांव के रहने वाले हैं ।