चिराना का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन 10 अप्रेल से 3 दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव पर होंगे अनेक कार्यक्रम

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) चिराना कस्बे में पहाड़ी पर स्थित श्रीगढ़ बालाजी धाम पर वार्षिक 3 दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव के कार्यक्रम आज से शुरु होंगे। गढ़ बालाजी सेवा समिति के दिलीप सिंह राठौड़ व लोकेश शर्मा ने बताया कि गुरुवार शाम को 4 बजे गणेश मंदिर से गढ़ बालाजी तक विशाल निशानयात्रा निकलेगी। निशानयात्रा का प्रमुख आकर्षण महाबली हनुमान होंगे। शुक्रवार को शाम सवा 4 बजे से गढ़ बालाजी मंदिर में सैकड़ों श्रद्धालु एक साथ संगीतमय सुंदरकांड पाठ करेंगे। शनिवार सुबह सवा 8 बजे सर्वमंगल कामना महायज्ञ होगा, शाम को सवा 7 बजे भव्य श्रृंगार दर्शन और महाआरती होगी और उसके बाद रात साढ़े 8 बजे से विराट भजन संध्या के कार्यक्रम होंगे। जिसमें सजीव झांकी दर्शन और भजन कलाकारों की प्रस्तुति होगी। समिति अध्यक्ष जितेश अग्रवाल ने बताया कि चिराना का ये सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है। 3 दिन तक होने वाले आयोजन में आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे। भजन संध्या में प्रसिद्ध गायक नीलिमा शर्मा, कुसुम शर्मा, एस. महर्षि और किरण शर्मा भजन प्रस्तुति देंगे। भजन संध्या में सिरसा के कलाकार झांकी प्रदर्शन करेंगे।






