एकलिंग नाथ दीवान के हाथों से स्थापित हुए चारभुजानाथ: प्राण प्रतिष्ठा के साथ पांच दिवसीय महायज्ञ का हुआ समापन

उदयपुर (मुकेश मेनारिया) जिले के वल्लभनगर स्थित ओनाड सिंह जी की भागल में आयोजित चारभुजा नाथ मंदिर प्राण प्रतिष्ठा व पांच दिवसीय महोत्सव रविवार को सम्पन्न हुआ। समापन के दिन श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर भगवान चारभूजा नाथ जी की आराधना कर क्षेत्र व परिवार की सुख समृद्धि की कामना किया। पण्डित निरंजन भट्ट के साथ अन्य सहयोगी पंडितों ने ठाकुर जी की प्राण प्रतिष्ठा तथा महायज्ञ कराया। महोत्सव मे पूर्व राजपरिवार के सदस्य महाराणा विश्वराज सिंह मेवाड़ और वल्लभनगर पूर्व विधायक रणधीर सिंह भींडर, वर्तमान विधायक उदयलाल डांगी कानोड़ ठिकाना से राव योगेश्वर सिंह,बाठरड़ा ठिकाना से राव मयूरध्वज राज सिंह सहित थाणा ठिकाना राव विरमदेव सिंह इस मधुर वेला के साक्षी बने। महाराणा विश्वराज सिंह मेवाड़ सहित सभी सम्मानित मेहमानो का स्वागत ठाकुर चंद्र सिंह द्वारा शाल ओढ़ाकर किया गया। इस दौरान एकलिंग नाथ जी व चारभूजा नाथ जी के गगन भेदी जयकारों से गुंजायमान हो उठा। महाराणा विश्वराज सिंह मेवाड़ द्वारा पूर्णाहूति व महाआरती कि गई। तत्पश्चात महाप्रसादि का आयोजन किया गया। आयोजन को सफल बनाने मे ग्रामवासियों ने सभी मेहमानों सहित ठाकुर टोली का धन्यवाद ज्ञापित किया।






