बालिकाएं संस्कार के साथ सेल्फ सुरक्षा पर ध्यान दें - भार्गव

खैरथल (हीरालाल भूरानी ) महिलाएं व बच्चियों को आज के बदलते परिवेश में अपने पारावारिक संस्कार के साथ स्वयं की सुरक्षा एवं सेहत पर ध्यान देना होगा। यह कहना है एएसपी रतन लाल भार्गव का। भार्गव शहर की पुरानी अनाज मंडी स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर प्रांगण में पुरुषार्थ फाउंडेशन की ओर से आयोजित रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा की आज के युग में बच्चियों को आत्मरक्षा के लिए सजग रहना होगा, जिससे स्वयं व परिवार की रक्षा करने के लिए योग व जूड़ो कराटे सीखना आवश्यक है। उन्होंने समाज में मातृ शक्ति एवं बालिकाओं की सक्रिय भूमिका निर्वहन करने का आव्हान किया। उन्होंने बच्चियों के मार्गदर्शन के लिए प्रशिक्षित महिला कांस्टेबल भी भेजने का आग्रह स्वीकार किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। प्रशिक्षण हरिओम सैनी की ओर से दिया जा रहा है। इस मौके पर मुकेश गुप्ता, नत्थू मल रामलानी, शिशुपाल आदि मौजूद थे।






