पहाडी में दिनदहाडे लूट करने वाले बोडोली डहर निवासी 2 गिरफ्तार, तीन फरार
व्यापारी का हेमेन्द्र मुनीम, चालक विष्णु गूर्जर घटना के साजिश कर्ता निकले, घटना मे प्रयुक्त बाइक सहित 3 लाख 13 हजार की रकम बरामद, तीन की तलाश जारी

पहाड़ी(डीग) पुलिस ने गत दिनो दिनदहाडे व्यापारी के नौकर से 3 लाख13 रूपये से भरा थैला छीनने के दो बदमाशो को गिरफतार कर लिया गया है ।जिनसे बरदात मे उपयोग की गई। बाइक व ३ लाख १३ हजार रूपये की रकम बरामद करके घटना में व्यापारी के मुनीम व चालक की साजिश कर्ता पाए जाने का ममाले का बडा खुलास कर दिया है।
पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया है की घटना के बाद जिला पुलिस अधिक्षक राजेश मीणा ने मामले शीध्र ट्रेस कर मामले मे आरोपीओ को गिरफ्तार करने के आदेश के बाद कामां के अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक महेश मीणा,पहाडी के पुलिस उपअधिक्षक महेश मीणा के निर्देशन मे टीम गठित की गई। जिसमे जिला डीग की डी.एस.टी व आर.एस.टी टीम को भी शामिल किया गया।अधिकारी वारदात स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर टीमो का आवश्यक निर्देश दिऐ गए।
यू हुआ खुलासा
घटना के बाद पुलिस ने सी.सी टी.वी केमरे खगाल ने के बाद मुनीम हेमेन्द्र के हाथ से थैला छीनने के नाटकीय शोर मचाने पर शंक की सुई घुम गई। उसी लाइन पर पुलिस ने अपना काम शुरू कर लूट करने वाले बोंडोली डहर निवासी राकेश सिह पुत्र मंग्या सिह गूर्जर, देवी सिह पुत्र केशरी सिह गूर्जर को चिन्हित कर लिया।दबिश देना शुरू कर दियां।
व्यापारी के नौकरो के साथ बदमाशो का गठ जोड
पहाडी निवासी राहुल गुप्ता के पिता मानक भगवान अग्रवाल थौक व्यापारी है। जिसका व्यवसाय पहाडी, गोपालगढ, कामा, डीग, आदि में परचून का थोक सामन विकता है।जिसकी सप्लाई नौकर ही करने जाते है। जो वापसी में रकम भी उगा कर लाते है। विष्णु गूर्जर पुत्र रामधन गाडी पर चालक का तो हेमेन्द्र लोधा पुत्र समुन्द्र लोधा पहाडी निवासी मुनीम का काम करता हेै। दोनो परिवादी के काम काज पेसो के लेन देन की पूरी जानकारी रखते थे।जिसको लेकर पुलिस ने दोनो की पृष्ठ भूमि ,व्यवहार व क्रियाकलापो के बारे मे गुप्त रूप से जानकारी जुटानी शुरू कर दी। पुलिस की आसूचना संकलित मे दोनो लिंप्त पाऐ गएंंंंंंं।जिसमे यह भी पाया गया कि विष्णु,हेमेन्द्र,देवीसिह,का कस्बा पहाडी में कोल्डड्रिक पेप्सी का काम है। राकेश गूर्जर बोडोली डहर पहलवानी करता है। जो देवी सिह के साथ उठता बैठता है। तथा पहाडी थाने के गांव वयाना निवासी रवि गूूर्जर, राकेश ,देवी सिह का बहनोई है।पुलिस को यह तत्थ सामने आए की इन पांचो जनो ने मिलकर लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बनाई।इन की जानकरी मे था की परिवादी पीछले करीब दो माह से अपने व्यापार के पैसो को साथ लेकर घर नही आ रहा है। कामां-डीग बैक में जमा करवा देता हैे।इसलिए ये लोग लूट का अंजाम नही दे पाऐ।जब गोपालगढ़ बाजार मे रकम बसूली की जानकारी मिली तो घटना को अंजाम देने की योजना को तैयार कर दिया।
्रऔर घटना का नाटकीय ढंग से अंजाम दे दिया गया। घटना के बाद राकेश व देवीसिह का घर नही पहुचना व मोबाइल स्विच ऑफ होने की आंशका हो गहरा गई।
22 मई 2025 को डीएसटी टीम केइंचार्ज वीरेन्द्र सिह हैड कास्टेबल,प्रेमचंद की सूचना पर प्रकरण के अनुसंधान अधिकारी श्री जीतराम एएसआई, कास्टेबल शीतल,मुकेश को हरियाणा राजस्थान के बीमा बोर्डर पर भेजा गया। जिनके द्वारा सदिंग्ध राकेश व देवी गूर्जर को दस्तयाव किया गया। जिनसे तकनीकी साक्ष्य व मानवीय आसूचना के आधार पर गहनता से अलग -अलग, आमने -सामने बैठाकर कडाई से क्र ोस पूछताछ की गई।तो दोनो मुलजिम टूट गए।घटना कारित करना स्वीकार करते हुए अपने साथ परिवादी राहुलसेठ के चालक विष्णु गूर्जर, मुनीम हेमेन्द्र लोधा,व अपने बहनोई रवि गूर्जर वयाना को घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया। घटना मे लूटी गई रकम को दोनो ने अपने बहनोई रविगूर्जर को छिपाने के लिए देना बताया है।बदमाशो की निशाह देही पर घटना उपयोग ली गई बाइक व 3लाख 13 हजार रूपये नकदी बरामद कर जप्त की गई।रवि व हेमेन्द्र, विष्णु की संधन तलाश शुरू कर दी है।






