वराडा- बारहवीं बोर्ड परीक्षा 2025 परिणाम: 14 में से 08 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए और शेष ने 80% से अधिक

सिरोही (रमेश सुथार) वराडा के राउमावि के बारहवीं के विद्यार्थियों का संस्थाप्रधान भँवरलाल पुरोहित व समस्त विषयाध्यापकों की कार्यकुशलता व वार्षिक योजना के चलते जिले की लगातार गत सात वर्षो से फाइव स्टार रेंटिंग प्राप्त एकमात्र विद्यालय का सत्र 24-25 का बारहवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम गुणवत्तापूर्ण दृष्टि से शत प्रतिशत रहा,विद्यालय के मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि परीक्षा में पंजीकृत कुल 14 विद्यार्थियों में से सभी विद्यार्थी न केवल प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुये बल्कि 80 प्रतिशत से अधिक अंको उत्तीर्ण हुए इसमें आठ विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक तीन विद्यार्थियों ने 86-90 प्रतिशत के मध्य अंक व शेष तीन विद्यार्थियों ने 80-85 प्रतिशत के मध्य अंक प्राप्त किये,ममता माली ने 95.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया,किरण कुँवर ने 95 प्रतिशत व प्रियांशी कुमारी ने 93.40 अंक प्राप्त कर द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया, शर्मा ने आगे बताया कि इस बार सभी विद्यार्थियों ने तीनों विषयों हिन्दी साहित्य,इतिहास व राजनीति विज्ञान में डिक्टिंक्शन अंक प्राप्त किये परिणाम को उत्कृष्ट बनाने में संस्थाप्रधान के नेतृत्व में प्राध्यापक गोवाराम, मोहन लाल, मोहम्मद रफीक, रमेश कुमार, लक्ष्मण कुमार,नरेश कुमार, महेंद्र सिंह इत्यादि ने वर्ष पर्यन्त योजना बनाकर छात्रों को तैयारी करवाई जिसमे मासिक टेस्ट, त्रैमासिक टेस्ट, कमजोर छात्रों का उपचारात्मक शिक्षण, परीक्षाओं के अन्तराल के दिनों में नियमित रूप से विषयाध्यापकों द्वारा ली गई अतिरिक्त कक्षाओं एवं अभिभावकों से नियमित बैठक कर छात्रों की व्यक्तिगत निगरानी मुख्य रहे,विद्यालय प्रशासन द्वारा गत एक दशक से भी अधिक वर्षों से लगातार गुणवत्तापूर्ण एवं शत प्रतिशत परिणाम देने को लेकर अभिभावकों व ग्रामीणों में उत्साह की लहर है।






