क्यूबो इलेक्ट्रिक प्राइवेट लिमिटेड की हुई भव्य शुरुआत
अर्जुन अवॉर्डी कबड्डी प्लेयर मोहित छिल्लर ने किया कार्यालय और असेंबलिंग फैसिलिटी का उदघाटन, नए मॉडल्स का किया अनावरण

जयपुर (गिर्राज सौलंकी) भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते बाजार में जयपुर आधारित टू व्हीलर निर्माता कम्पनी क्यूबो इलेक्ट्रिक प्राइवेट लिमिटेड ने भी कदम रखे हैं। बुधवार को सीकर रोड़ पर विश्वकर्मा एक्सटेंशन औद्योगिक क्षेत्र में कम्पनी के कार्यालय और व्हीकल असेंबलिंग फैसिलिटी का उदघाटन अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित भारतीय कबड्डी खिलाड़ी मोहित छिल्लर ने फीता काट कर किया। इस मौके पर क्यूबो इलेक्ट्रिक इंडिया प्रा.लि. के डायरेक्टर नसीम अख्तर, प्रमोद प्रसाद, मार्केटिंग हैड विनोद मेहरा एवं असेंबलिंग यूनिट हैड जसविंदर सिंह चौहान उपस्थित रहे। इस अवसर पर क्यूबो इलेक्ट्रिक इंडिया के चार टू व्हीलर के मॉडल्स भी लॉन्च किए गए। कंपनी ने कबड्डी खिलाड़ी मोहित छिल्लर को ही ब्रांड एंबेसेडर भी बनाया है।
क्यूबो इलेक्ट्रिक के मार्केटिंग हैड विनोद मेहरा ने बताया कि सरकार के मेक इन इंडिया अभियान से प्रेरित होकर हमने ईवी वाहन निर्माण और बिक्री के क्षेत्र में कदम रखे है, जिसमें हमने शुरुआती 3 महीनों में 5000 व्हीकल बिक्री का लक्ष्य रखा है। कंपनी के इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सिंगल चार्ज में 60 से 200 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम हैं, जिनकी कीमत 45,000 से लेकर 1,35,000/- रुपए तक निर्धारित की गई है। क्यूबो इलेक्ट्रिक ने राजस्थान के अलावा जम्मू कश्मीर, हरियाणा, पटना, बिहार, उड़ीसा और झांसी में डीलर नेटवर्क तैयार किया है वहीं राजस्थान के विभिन्न जिलों में तेजी से फ्रेंचाइजी विकसित कर रही है। प्रचलित वाहनों से अलग डिजाइन किए गए चार मॉडल्स के अलावा कंपनी भारत की सुपर इलेक्ट्रिक बाइक "फैंटम" पर प्रोटोटाइप तैयार कर रिसर्च कर रही है, जिसे शीघ्र ही लॉन्च किया जाएगा






