नापावाली में 108 कुंडीय श्री राम महायज्ञ की तैयारियां जोरों पर, पोस्टर का हुआ विमोचन

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
नीमकाथाना के नजदीक नापावाली के पास पीला जोड़ा आश्रम परिसर में 12 जून से आयोजित होने वाले 108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है l माउण्डा खुर्द के नजदीक ढाणी सागडू मैं भक्त जनों ने 108 कुंडीय श्री राम महायज्ञ को लेकर पोस्टर का विमोचन किया l और भक्त जनों ने पोस्टर का विमोचन कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को आग्रह किया कि 12 जून से 20 जून तक आयोजित होने वाले 108 कुंडीय श्री राम महायज्ञ में ज्यादा से ज्यादा लोग भाग ले l वहीं दूसरी तरफ पीला जोड़ा आश्रम पर आयोजित होने वाले 108 कुंडीय श्री राम महाजन को लेकर गांव गांव व ढाणी ढाणी में पीले चावल बांटकर भी लोगों को न्योता दिया जा रहा है l इस दौरान घासी राम गैनण, अशोक कुमार जाखड़, सतीश गैनण, बोदूराम, अर्जुन लाल सहित कई लोग मौजूद रहे l






