कानून व्यवस्था लचर, जानलेवा हमला करने के तीन आरोपी गिरफ्तार

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर अरावली विहार थाना पुलिस ने जानलेवा हमला करने के आरोप में तीन आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया है। 12 अप्रैल की को नीरज शर्मा और संजय सैनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई की वे कटी घाटी से शहर की ओर आ रहे थे। तभी रास्ते में एक स्कॉर्पियो ने उनकी कार को ओवरटेक करने की कोशिश की और उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी। थाने पहुंचने के बाद भी आरोपी नहीं रुके और वहां घुसकर हमला कर दिया।
एएसआई ओम प्रकाश चौधरी ने बताया कि निखिल प्रताप राजपूत निवासी कसौदा गांव, जहीर खान निवासी ढाड़ोली और सचिन शर्मा निवासी बख्तल की चौकी अलवर शराब के नशे में थे। ओवरटेक को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और नशे हालत में उन्होंने यह कदम उठाया। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।






