बीआर सीनियर सेकेंडरी स्कूल का दसवीं का परीक्षा परिणाम रहा शत् प्रतिशत

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से जारी दसवीं के परीक्षा परिणाम पर उदयपुरवाटी कस्बे की बीआर सीनियर सेकेंडरी स्कूल का परीक्षा परिणाम शत् प्रतिशत रहने पर विद्यालय संरक्षक किशन सैनी ने इसका पूरा श्रेय विद्यालय के अनुभवी एवं प्रशिक्षित अध्यापकों की टीम को दिया है l विद्यालय की प्रधानाचार्य आशा सैनी व डायरेक्टर संगीता सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा दसवीं चार विद्यार्थियों के 95 + व 37 बच्चों के 90 प्लस अंक बनने पर विद्यालय में तो खुशी का माहौल है ही साथ ही घर परिवार में भी खुशी का माहौल हैl विद्यालय संरक्षण किशोर सैनी के अनुसार आरजू सैनी पुत्री किशोरी लाल ने 96.50% व आयुष राजोरिया पुत्र सुरेश कुमार ने 96.33 प्रतिशत , नितेश कुमार पुत्र मनोहर लाल ने 96.33 प्रतिशत, आयुष सैनी पुत्र रामकरण ने 95.83% अंक प्राप्त किए हैं l विद्यालय के एचडी मुकेश कुमार सैनी उप्राचार्य सुरेश कुमार व्यवस्थापक शैतान सैनी ने विद्यालय का शपथ प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहने पर सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है l






