इंग्लिश मीडियम विधालय होने से हिन्दी मीडियम के 9-10 कक्षा के बच्चो को निकाला:ग्रामीणो ने किया विरोध प्रदर्शन

Jul 24, 2023 - 19:11
 0
इंग्लिश मीडियम विधालय होने से हिन्दी मीडियम के 9-10 कक्षा के बच्चो को निकाला:ग्रामीणो ने किया विरोध प्रदर्शन

बानसूर,अलवर(गोपाल कृष्ण)

बानसूर के गांव कल्याणपुरा में आज ग्रामीणों ने सुबह 8 बजे महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल को ताला लगा दिया और शिक्षको के खिलाफ़ विरोध प्रदर्शन करने लग गए। ग्रामीणों ने स्कूल के कक्षा 9 और 10 के बच्चो को वापस घर भेज दिया। जिसको लेकर ग्रामीणों ने स्कूल का ताला बंद कर विरोध प्रदर्शन किया

ग्रामीणों ने बताया कि कक्षा 9 के छात्र छात्राओं को स्कूल से निकाल दिया और कहा कि दुसरी जगह एडमिशन करवाओ। अब हम बच्चो को कहा लेकर जाए। जिसको लेकर आज सुबह 8 बजे सभी ग्रामीण एकत्रित होकर आए और स्कूल के बच्चों की छुट्टी कर स्कूल के कमरों पर ताला लगा दिया। ग्रामीणों ने बताया कि कल्याणपुरा से रामपुर स्कूल की दूरी 7 किलोमीटर दूर है और गुड़ा स्कूल की दूरी 2 किलोमीटर दूर है। इंग्लिश मीडियम स्कूल होने से हमारे बच्चों का भविष्य खतरे में है। उन्होनें बताया  कि पिछले साल स्कूल को इंग्लिश मीडियम में क्रमोन्नत कर दिया था। जिससे अब की बार कक्षा नौ के छात्र छात्राओं को स्कूल से निकाल दिया गया। जिससे स्कूल के बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोलने से हिंदी मीडियम में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं का भविष्य खतरे में पड़ रहा है ऐसे में आज सभी ग्रामीणों ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया और स्कूल के बच्चों की छुट्टी करवाकर कक्षा 9 ओर 10 के छात्र छात्राओं को स्कूल में दाखिला देने की मांग की।

मामले को लेकर स्कूल के प्रधानाचार्य रामवतार मीणा ने बताया कि कल्याणपुरा स्कूल को पिछले साल ही महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में क्रमोन्नत कर दिया गया था।  इंग्लिश मीडियम स्कूल कक्षा 1 से लेकर 6 तक जारी है। शिक्षा विभाग की ओर से आदेश के अनुसार सुविधा अनुसार कक्षाओं का संचालन करने के आदेश हुए थे। उन्होंने बताया कि अंग्रेजी माध्यम में क्रमोन्नत होने पर कक्षा 10 की हिंदी मीडियम की मान्यता नहीं मिलने पर बच्चों  हिंदी मीडियम में एडमिशन करवाना पड़ेगा।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................