शाहजहांपुर हाईवे पर वाणिज्य कर चेक पोस्ट के पास डंपर की चपेट में आने से कैंटर चालक की हुई मौत
परिचालक हुआ घायल चालक परिचालक केबिन में फंसे
अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर के समीप शाहजहांपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 48 दिल्ली से जयपुर की तरफ जाते समय शनिवार सुबह करीबन 4 बजे आगे चल रहे डंपर चालक के द्वारा किसी वाहन को बचाने के कारण अचानक ब्रेक लगा दिया। डंपर चालक के द्वारा अचानक ब्रेक लगाने के कारण पीछे चल रही कैंटर गाड़ी डंपर के पिछले हिस्से में जा घुसी। डंपर के पिछले हिस्से में कैंटर गाड़ी घुसने से केबिन में चालक एवं परिचालक केबिन में फंस गए। हादसे के दौरान चालक की तुरंत मौत हो गई जबकि परिचालक सोया हुआ था वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया। शाहजहांपुर थाने के एएसआई सतीश यादव ने बताया कि जैसे ही हाईवे पर दुर्घटना की खबर मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची।दिल्ली से जयपुर की तरफ जा रहे डंपर चालक के द्वारा किसी वाहन को बचाने के दौरान ब्रेक ले लिया गया बताया। जिससे पीछे चल रही कैंटर गाड़ी डंपर में जा घुसी। केबिन में चालक एवं परिचालक फंसने से चालक की मौत हो गई जबकि परिचालक रोहित (30) पुत्र इंद्रपाल निवासी फजलपुर बागपत यूपी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको एंबुलेंस की सहायता से नीमराना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने मृतक चालक का शव कैंटर गाड़ी के केबिन से बाहर निकालकर शाहजहांपुर सीएससी के मोर्चरी में रखवाया गया है हालांकि चालक के बारे में अभी पूरी जानकारी हासिल नहीं हो पाई है।कहां का रहने वाला है। घायल परिचालक को होश आने के बाद ही मालूम हो पाएगा।पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को क्रेन की सहायता से साइड में कराकर हाईवे को सुचारू रूप से चालू कराया गया। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया।