पैर फिसलने से सूखे कुएं में गिर रातभर कराहता रहा युवक मरते-मरते बचा, सुबह पुलिस ने निकालकर अस्पताल में कराया भर्ती
बहरोड़ (अलवर, राजस्थान) बहरोड़ कस्बे के पुरानी सब्जी मंडी के पास शनिवार देर शाम को एक व्यक्ति पैर फिसलने से सूखे कुँए में गिर गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की सहायता से लोरिंग मशीन से 15 घंटे बाद उस व्यक्ति को सूखे कुएं से बाहर निकलकर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। इस दौरान वहाॅ नपा पूर्व चेयरमैन जलेसिंह यादव सहित बड़ी संख्या में कॉलोनी के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। बाहर निकालने के बाद उस व्यक्ति ने बताया कि वह कोटपूतली के पास जयसिंहपुरा गाॅव निवासी शिवलाल पुत्र पांचूराम मेघवाल है, कबाड़ा बीनने का काम करता है। वह अविवाहित है और परिवार में पीछे कोई भी नहीं है। शनिवार शाम लगभग 7.30 बजे वह कबाड़ा बीनने के लिए यहां आया था। दाया पैर पहले से चोटिल था। कुएं के पास आने के बाद बेलेंस बिगड गया और कुएं में गिर गया। रात भर कुएं में दर्द से कराहता रहा और चिल्लाता रहा, लेकिन कोई मदद के लिए नहीं पहुंचा। एक स्थानीय महिला शर्मिला ने बताया कि वह सुबह लगभग 8 बजे पशुओं का गोबर डालने गई थी। इस दौरान कुएं से चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। जिसके बारे परिवार को लोगों को बताया। मौके पर पहुंचे लोगों ने आवाज लगाई तो कुएं के अंदर से मुझे बचाओ ओर बाहर निकालो की आवाज लगाई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने लोरिंग मशीन मंगवाई और लोगों की मदद से खाट के सहारे घायल शिवलाल मेघवाल को रविवार सुबह 10 बजे बाहर निकाला। जिसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल बहरोड़ में भर्ती करवाया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है। एएसआई जयपाल यादव ने बताया कि सुबह लगभग 8.15 बजे अज्ञात व्यक्ति के कुएं में पड़े होने की सूचना मिली थी। तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की सहायता से घायल शिवलाल मेघवाल को बाहर निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।