सीबीईओ ने की उपखण्ड अधिकारी के आदेशो को अवहेलना: सात दिवस गुजर जाने के बाद भी नहीं भेजी रिपोर्ट
भेड़ बकरियों की तरह स्कूल वाहनो में भरे जा रहे मासूम, जिम्मेदार अधिकारियों की ऐसी क्या मुसीबत है जो बच्चों को खतरे के शिकार से नहीं निकाला जा रहा बाहर ।
राजगढ़ उपखंड अधिकारी सीमा खेतान ने 26 नंबर को ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को राजगढ़ क्षेत्र के राजकीय एवं निजी विद्यालयों में संचालित समस्त बाल वाहिनियों की जांच कर रिपोर्ट सात दिवस में प्रेषित करने के आदेश दिया गया था आदेश में मुख्य बात यह देखी गई कि विद्यालयों में चल रही बाल वाहिनियों के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है, जिसमें बच्चे दुर्घटनाग्रस्त हो जाते है कि वजह स्कूल वाहन की कंडीशन, चालकों का सत्यापन सहित समस्त जानकारी की रिपोर्ट सात दिवस में भेजना था लेकिन मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी की ओर से अभी तक रिपोर्ट नहीं भेजी गई।
जबकि धरातल पर स्कूल में पढ़ने वाले मासूम बच्चे भेड़ बकरियों की तरह उन वाहनों में बैठकर घर से स्कूल और स्कूल से घर का सफर कर रहे है जो वाहन कानून में अवैध है। जिसका नतीजा दुर्घटनाएं होने पर उन मासूमों का हकदार कानून भी नहीं बन पाता है ऐसे स्कूल वाहन धरातल पर मौजूद के साथ साथ खुले में कानून की धज्जियां उड़ा रहे है। जबकि मीडिया द्वारा जिम्मेदार अधिकारियों को बार बार सूचित भी किया जा रहा है गौरतलब रहे कि जिम्मेदार अधिकारियों के अधिकारों की डायरी में अब तक खानापूर्ति देखी जा सकती है।
- उपखंड अधिकारी सीमा खेतान: का कहना है कि- मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को जांच रिपोर्ट के आदेश दे रखा है लेकिन अभी रिपोर्ट नहीं आई है
- राजगढ़ एसीबीईओ कमल कुमार मीणा का कहना है कि- स्कूल वाहनों की रिपोर्ट मेरे पास नहीं है, यह रिपोर्ट सीबीईओ के पास में है, मैं ड्यूटी पर हूं अलवर फ्लाइंग में।