कुत्ते के लिए बना कातिल, चेहरों के निशानों ने खोला राज
दिनदहाड़े आरएएस अफसर की बहन को बंधक बनाकर घर में कर दी हत्या

जयपुर (राजस्थान) जयपुर में सोमवार को दिनदहाड़े आरएएस अफसर की बहन को बंधक बनाकर घर में हत्या कर दी गई। यह वारदात सुबह करीब 8:30 बजे हुई। इसके बाद करीब छह घंटों के भीतर पुलिस ने पड़ौस में रहने वाले संदिग्ध युवक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने महज 8 घंटों में खुलासा करते हुए आरोपी पड़ोसी युवक को गिरफ्तार कर लिया है हत्यारे ने अध्यापिका का चुन्नी से गला घोंट दिया और फिर हाथ-पैर सीढ़ियों की रेलिंग से बांध दिए. इतना ही नहीं महिला के मुंह, आंख और नाक पर भी चुन्नी से लपेट दिए. वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया! पुलिस की पूछताछ में युवक ने खुलासा किया कि आज सुबह कॉलोनी में कुत्ता घुमाते वक्त उसका पड़ोस में रहने वाली 55 वर्षीय विद्या देवी से कहासुनी हुई थी। वह अक्सर उसे टोकती थी।
आरएएस अफसर की बहन की गला घोंटकर हत्या करने पर गिरफ्तार कृष्ण कुमार शर्मा महज 20 साल का है। 12 वीं कक्षा में पढ़ता है। पूछताछ में बताया कि अक्सर कॉलोनी में कुत्ता घुमाने पर टोकने से नाराज रहता था। सोमवार को भी कहासुनी हुई तो इसका बदला लेने के लिए 20 वर्षीय पड़ोसी कृष्ण कुमार ने घर में घुसकर विद्या देवी की गला घोंटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए लूट की घटना दिखाने के लिए विद्या देवी के हाथ-पैर बांध दिए। उनके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। घर में रखी चुन्नियों से रेलिंग के बांधकर भाग निकला और उनका मोबाइल फोन व अन्य कीमती सामान पार कर लिया। तब शिप्रापथ थाना पुलिस ने कृष्ण कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
चेहरे पर निशानों ने खोला राज - सादा वर्दी में आए स्पेशल टीमों के पुलिसकर्मियों को सभी पड़ोसियों की गोपनीय रूप से जानकारी जुटाने के लिए लगाया इस दौरान स्पेशल टीम के एक कांस्टेबल ने विद्या के पड़ोस में रहने वाले कृष्ण कुमार के मुंह पर आंख के पास खरोंच के निशान दिखाई दिए जब उससे पूछा तो बताया कि कुत्ते को ट्रेनिंग दे रहा था तब उसके खरोंच लग गई, लेकिन बार-बार उस पर शक होता जा रहा था इसलिए महिला अधिकारियों समेत सभी टीमों ने कृष्ण और उसके परिजनों से अलग-अलग पूछताछ की उसके बाद कृष्ण को पूछताछ के लिए थाने पर लाया गया जहां पर सख्ती बरतने पर उसने अपना गुनाह कबूला आरोपी ने बताया कि कुत्ता घुमाने के दौरान महिला टोका-टाकी करती थी जिससे वो काफी परेशान था
कैसे किया कत्ल - कृष्ण ने पूछताछ में बताया कि विद्या जब गाय को चारा देने गई, तब उनके घर का गेट खुला हुआ था कृष्ण उनके गेट से अंदर घुसकर ऊपर छत का गेट खोलकर अपनी छत पर चला गया कुछ देर बाद विद्या जब वापस आ गई तो छत के रास्ते से वापस उनके घर में घुस गया जहां पर आरोपी ने महिला का गला दबाकर हत्या कर दी उसके बाद आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए महिला के हाथ-पैर बांध दिए






