इनवर्टर बैट्री की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम, लाखों रुपए की कीमत के इनवर्टर बैटरी हुऐ चोरी

कामां भरतपुर
अज्ञात चोरों ने बीती रात दिया इनवर्टर बैट्री की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम, लाखों रुपए की कीमत के इनवर्टर बैटरी हुऐ चोरी
भरतपुर जिले के कामा कस्बे में पुलिस गश्त की खुली पोल कस्बे में कर्फ्यू व पुलिस गस्त होने के वावजुद भी बढ़ती जा रही हैं चोरी की घटनाएं। आए दिन हो रही हैं कस्बे में मोटरसाइकिल व दुकानों में चोरी की घटनाएं।
बीती रात कामा कस्बे के अंबेडकर चौराहे के पास इनवर्टर बैटरी की दुकान से लाखों रुपए की कीमत की बैटरी वे इन वर्टर को अज्ञात चोर चोरी ले कर ले गए आज सुबह जब दुकानदार को चोरी की घटना की सूचना मिली तब दुकानदार अपनी दुकान पर दौड़ा चला आया और आकर देखा तो उसकी दुकान से इनवर्टर बैटरी गायब मिली ।
चोरी की घटना की सूचना कामा थाना पुलिस को दी गई जिस पर कामा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।
कामा से हरिओम मीना की रिपोर्ट






