ग्राम पंचायत महलौनी के ग्रामीण नारकीय जीवन जीने को मजबूर

Jul 12, 2020 - 00:57
 0
ग्राम पंचायत महलौनी के ग्रामीण नारकीय जीवन जीने को मजबूर

बयाना,भरतपुर 
बयाना (11 जुलाई) उपखंड की ग्राम पंचायत महलौनी के ग्रामीण सडकों व नालीयों के अभाव और स्वच्छता के इंतजाम नही होने से नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। वहां के गांव महलौनी नगला, दमदमा ,इमलिया व काचैरा आदि गांवो में सडकों की हालत दयनीय होने व गंदे और बरसाती पानी के निकास व साफ सफाई के कोई इंतजाम नही होने से सडकें कीचढ के दरिया जैसी बनी हुई है। जहां से लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है। मानसून शुरू होने के बाद तो इन रास्तों में तालाब की भांति गंदा पानी भर जाने से आवागमन बिलकुल अवरूद्ध हो गया है।

ग्रामीणों ने बताया कि इन गांवों के आम रास्तों में गंदापानी जमा होने से वहां दुर्गंध व मच्छर फैल रहे है। जिनसे मौसमी बीमारीयों का खतरा बन गया है। इस समस्या के समाधान बावत् ग्राम पंचायत व संबंधित अधिकारीयों को कई बार अवगत कराने के बावजूद अभी तक कोई समाधान नही हो सका है। ग्रामीणों ने समस्या के समाधान की मांग करते हुए आंदोलन की भी चेतावनी दी है। 

  • बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow