कर्फ्यू की पालना को लेकर पुलिस आई एक्शन मोड में, हल्का बल प्रयोग कर लोगों को खदेड़ा, बाजार को कराया पूर्ण तरीके से बंद।

Jun 9, 2020 - 22:01
 0
कर्फ्यू की पालना को लेकर पुलिस आई एक्शन मोड में, हल्का बल प्रयोग कर लोगों को खदेड़ा, बाजार को कराया पूर्ण तरीके से बंद।

कामां भरतपुर

कामां क्षेत्र में कोरोनावायरस पॉजिटिव व्यक्ति मिलने के बाद भरतपुर जिला कलेक्टर के आदेश पर कर्फ्यू लगा दिया गया था लेकिन सोमवार को स्थानीय प्रशासन ने कर्फ्यू में कुछ छूट दे दी थी लेकिन उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने कर्फ्यू की सख्ती से पालना के कामा थाना पुलिस को निर्देश दिए जिसके बाद पुलिस ने पूरे कामा कस्बा के बाजार को सख्ती दिखाते हुए बंद करा दिया है।

कामां थानाधिकारी धर्मेश दायमा ने बताया कामां क्षेत्र में कोरोनावायरस पॉजिटिव व्यक्ति मिले थे जिसके बाद जिला कलेक्टर भरतपुर में कर्फ्यू लगा दिया। वही कर्फ्यू की पालना के लिए सभी जगह पुलिसकर्मी मुस्तैदी से तैनात होकर कार्य कर रहे थे। सोमवार को कर्फ्यू में कुछ छूट दी गई थी।लेकिन भरतपुर जिले में लगातार पॉजिटिव मरीजों की संख्या को बढ़ते हुए देख तो उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा के निर्देशों की अनुपालना में कामां कस्बा के पूरे बाजार को दुकानदारों से अपील कर बंद कराया गया है। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि वह प्रशासन के निर्देशों की पालना करें और जब तक प्रशासन द्वारा बाजार खोलने के आदेश नहीं किए जाए तब तक दुकानों को पूर्ण तरीके से बंद रखें। प्रशासन द्वारा लगातार क्षेत्र में माइक के जरिए लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है।

संवाददाता हरिओम मीना की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow