विधानसभा क्षेत्र में गड्ढा मुक्त सड़क बनाने में जुटें अधिकारी: -विधायक सिंह
बदायूँ ( यूपी /अभिषेक वर्मा) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का आदेश दिया है, वही विधानसभा 117 दातागंज नगर के मुख्य मार्ग बदायूँ, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ मार्गो पर कई एक्सीडेंट होते रहते हैं मेन रोड पर कई बड़े गहरे गड्ढे है, जिसके चलते लोग अपने परिवार के सदस्यों को खोते आ रहे है, जिसके चलते विधायक दातागंज राजीव कुमार सिंह उर्फ़ बब्बू भैया ने सभी संबधित अधिकारीयों को निर्देश दिए है कि अधिकारी गड्ढा मुक्त सड़क बनाने में जुटे रहें , कर्मचारियों द्वारा कार्य में लापरवाही होने पर शासन स्तर से कार्रवाई की जाएगी , गड्ढा मुक्त सड़क बनाने से , सड़क को चमकदार दिखाना नहीं वल्कि लोगों की जान बचाना हमारा लक्ष्य है, विभागीय अधिकारी काम पर जुटे दिखाई दें, अधिकारी इस काम को अभियान के रूप में लेकर काम कराएं , सड़कों पर बने गड्ढे लोगों के आवागमन में राह का रोड़ा बने हैं. गड्ढे में भरे पानी के बीच वाहनों के पहिए जाने के बाद गड्ढे में जुटा पानी चित्कार करके लोगों के वस्त्रो को खराब कर देता है. दिन रात उड़ने वाले धूल से स्थानीय नागरिकों को बहुत दिक्कत होती है. स्थानीय लोगों ने बताया कि गड्ढों के चलते बदायूँ बरेली मार्ग पर कई दुर्घटनाएं हो चुकी है। वही इस संबंध में उपजिलाधिकारी दातागंज धर्मेंद्र कुमार सिंह से बात करने पर उन्होंने हमारे संवाददाता अभिषेक वर्मा को बताया कि माननीय दातागंज विधायक जी के निर्देश से संबंधित विभाग को पत्र भेजा जा रहा है। इस संबंध में क्षेत्रीय लोगों से वार्ता हुई तो उन्होंने बताया कि दातागंज विधायक नेता नहीं परिवार के सदस्य जैसे है, उनको हमारे जीवन की चिंता है,हम लोग ईश्वर से इनकी जीवन में सुख शांति समृद्धि और लबी उम्र की कामना करते है।