तेज रफ्तार और लापरवाही का नतीजा:ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार दो युवकों को मारी टक्कर,गंभीर घायल

भरतपुर। तेज रफ्तार और लापरवाही का नतीजा एक बार फिर देखने को मिला, जब बयाना-रुदावल स्टेट हाईवे पर ब्रह्मबाद टोल प्लाजा के पास एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना रविवार सुबह 11:30 बजे की है, जब रूपवास निवासी धर्मेंद्र सिंह परमार (23) और चंद्रपाल गहलोत (30) शादी का निमंत्रण बांटने के लिए बयाना जा रहे थे। तभी विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के तुरंत बाद वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना 108 एंबुलेंस को दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए बयाना सीएचसी पहुंचाया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही दोनों घायलों के परिजन अस्पताल पहुंच गए। परिवार में अफरा-तफरी मच गई। इधर, पुलिस भी अस्पताल पहुंची और घायलों से बयान दर्ज किए। अब तक किसी भी पक्ष की ओर से औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
- कोशलेन्द्र दत्तात्रेय






