अवैध खनन की लगातार कार्रवाई, फिर भी नहीं अवैध खनन पर लगाम

वैर (कौशलेन्द्र दत्तातरे) अवैध खनन रोकने के लिए वन विभाग द्वारा दिनांक 12.02.2025 को उपवन संरक्षक भरतपुर के निर्देशन एंव सहायक वन संरक्षक भरतपुर के नेतृत्व मे गस्ती दल भरतपुर द्वारा खनन के विरूद्ध वनपाल नाका सीताछेड ने कार्यवाही कर एक टैक्टर मय ट्रॉली मोरम बोल्डर पत्थर से भरी हुई को राजस्थान वन अधिनियम के तहत जप्त किया । नरेश सैनी फॉरेस्टर ने बताया कि वनखंड उमरेड़ के गांव लखनपुर में दबिश दी गई । वन भूमि की पहाड़ी से अवैध रूप से खनन चोरी छिपे मोरम बोल्डर पत्थरभर कर अवैध परिवहन करते हुए
एक टैक्टर मय ट्रॉली मोरम बोल्डर पत्थर भरी हुई को राजस्थान वन अधिनियम के तहत जप्त कर टैक्टर को वैर पौधशाला में खड़ा किया। समाचार लिखे जाने तक कार्यवाही जारी है ।कार्यवाही से अवैध खनन कर्ताओं में हड़कंप मच गया।फोरैस्टर नरेश सैनी एवं उनकी टीम लगातार अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। एवं कार्रवाई करते है।






