पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग कहता है, अपने ईस्टाम्प सर्टिफिकेट को जाने: पंजीयन विभाग के जागरुकता पोस्टर का विमोचन

Feb 12, 2025 - 19:38
 0
पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग कहता है, अपने ईस्टाम्प सर्टिफिकेट को जाने: पंजीयन विभाग  के जागरुकता पोस्टर का विमोचन

खैरथल (हीरालाल भूरानी )  ई-स्टाम्प के विभिन्न सुरक्षा मानको के प्रति आम जनता के बीच व्यापक जागरूकता लाने के लिए डीआईजी,पंजीयन एवं स्टाम्प विभाग अलवर,  संजय गोयल  ने उप पंजीयक  कार्यालय में रजिस्ट्री एवं अन्य प्रयोजनों के लिए ई-स्टाम्प खरीदने वाले नागरिकों को जागरूक करते हुए " पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग कहता है, अपने ईस्टाम्प सर्टिफिकेट को जाने"  नवाचार का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि आज के इस पहल का मुख्य उद्देश्य आम जनता के बीच पारदर्शिता सुनिश्चित करना और  ई-स्टांप के उपयोग के दौरान ई-स्टांप की प्रामाणिकता और इसके विभिन्न सुरक्षा मानकों की जांच करने के लिए आप सभी को शिक्षित करना है।
डीआईजी, पंजीयन एवं स्टाम्प विभाग, अलवर, संजय गोयल  ने उप पंजीयक कार्यालय में उपस्थित आम लोगो को सम्बोधित करते हुए बताया कि अपनी संपत्तियों के पंजीकरण के लिए आने वाले आम जनता को  ई-स्टाम्पिंग मोबाइल ऐप के माध्यम से ई-स्टाम्प पेपर में मौजूद 2डी बार कोड को स्कैन कर, ई-स्टांप की प्रामाणिकता की जांच करनी चाहिए , साथ ही बदलते डिजिटल युग में आम आदमी द्वारा ई-स्टाम्प खरीदते समय किसी भी तरह की धोखाधड़ी से बचने के लिए उसमें मौजूद सभी सुरक्षा मानकों की जांच करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि जानकार बनिए, सतर्क रहिए।
डीआइजी ने ईस्टाम्प के विभिन्न सुरक्षा मानकों जैसे माइक्रो प्रिंट, तीन स्थानों पर वॉटरमार्क में स्टाम्प ड्यूटी, टेक्स्ट थ्रेड में भुगतान की गई स्टाम्प ड्यूटी, टेक्स्ट थ्रेड में दिनांक समय, टू डी बार कोड, असममित क्रम में प्रमाणपत्र संख्या और टेक्स्ट रिबन में एसएचसीआईएल के बारे में जानकारी दी।  डीआईजी अलवर,  संजय गोयल  ने कहा कि  पंजीयन विभाग और स्टॉकहोल्डिंग के नवाचार के माध्यम से हमारा  मुख्य उद्देश्य अलवर, खेरथल तिजारा, कोटपूतली बहरोड़, भिवाड़ी, नीमराणा, और इसके आसपास के क्षेत्र के लोगों में ई-स्टाम्प के मौजूदा सुरक्षा मानकों के प्रति व्यापक जागरूकता लाना है।  कार्यक्रम में सब रजिस्ट्रार  मोनिका शर्मा जी,  स्टॉकहोल्डिंग की ओर से ई-स्टाम्पिंग एरिया मैनेजर पवन रुनवाल जी, शाखा प्रबंधक आनंद प्रसाद, प्रदीप, दिलेंद्र, स्टाम्प विक्रेता, ए.सी.सी. ओर अधिवक्ता गण मोजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है