विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ का विधिवत किया पूजन,

Jan 2, 2024 - 17:49
Jan 3, 2024 - 12:42
 0
विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ का विधिवत किया पूजन,

विकसित भारत संकल्प यात्रा का पंचायत समिति कुम्हेर की ग्राम पंचायत रारह में शुभारंभ किया 

भरतपुर ....विकसित भारत संकल्प यात्रा के भरतपुर जिला संयोजक मनोज भारद्वाज द्वारा, योगेश कुमार शर्मा संयुक्त निदेशक उद्यान, सरपंच कुसुम रारह, मोहन रारह तथा अन्य अधिकारियों के साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ का विधिवत पूजन कर रथ को रवाना किया गया और विकसित भारत संकल्प यात्रा का पंचायत समिति कुम्हेर की ग्राम पंचायत रारह में शुभारंभ किया गया। जिला संयोजक मनोज भारद्वाज द्वारा यात्रा के उद्देश्य के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा की गई घोषणा के तहत उज्जवला योजनांतर्गत घरेलू रसोई गैस का सिलेंडर ₹ 450/- में दिया जाएगा। भारद्वाज ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा राज्य सरकार के साथ मिलकर आम जनता के लिए बहुत सी योजनाओं की शुरुआत की जा रही है, 

ताकि आम जनता को राहत मिल सके। 

शिविर संयोजक मोहन रारह ने बताया कि किसानों को केन्द्र सरकार द्वारा दी जा रही किसान सम्मान निधि की राशि 6 हजार रुपए में राज्य सरकार द्वारा भी 6 हजार रुपए मिलाए जा रहे हैं और अब यह राशि 12 हजार रुपए प्रति वर्ष मिलेगी । पूरन सिंह सहायक कृषि अधिकारी कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि तारबंदी, सिंचाई पाइप लाइन, कच्चे फार्म पौंड बनवाने पर राज्य सरकार द्वारा कृषि विभाग के माध्यम से अनुदान दिया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं सरपंच कुसुम रारह ने उपस्थित,सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए महिलाओं का सम्मान भी किया। सरपंच कुसुम रारह ने चौधरी बदन सिंह के गेंहू के खेत पर कृषि विभाग के माध्यम से नैनो यूरिया के छिड़काव का ड्रोन के द्वारा किए जा रहे लाइव प्रदर्शन का शुभारंभ करते हुए , उपस्थित किसान भाईयों से आग्रह किया कि इसे देखकर इसका अधिक से अधिक लाभ उठाएं और इस नई तकनीक को अपनाने के लिए आगे आएं। कार्यक्रम में कृषि विभाग के कृषि पर्यवेक्षक रोहित तथा सत्यवीर सिंह एवं चिकित्सा विभाग, पंचायती राज विभाग, तथा अन्य सरकारी विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow