छाबड़ीवास गांव को बानसूर तहसील में जोड़ने के लिए सौंपा ज्ञापन

सोडावास (देवराज मीणा ) मुंडावर तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत बधीन के तहत छाबड़ीवास गांव के ग्रामीणों ने गांव को मुंडावर तहसील से हटा कर बानसूर तहसील में जोड़ने के लिए जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन शुक्रवार को सोपा।
ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर के ज्ञापन में अवगत करवाया कि ग्राम पंचायत बधीन मुंडावर में है जहां छाबडीवास गांव लगता है। जबकि छाबड़ीवास गांव बानसूर तहसील के समीप लगता है। आपको बता दे छाबड़ीवास गांव के चारों ओर बानसूर राजस्व लगता है। मुंडावर में आने-जाने के ग्रामीणों को भारी परेशानियों को सामना करना पड़ता है। छाबड़ीवास गांव से बानसूर तहसील मुख्यालय 15 किलोमीटर है और मुंडावर तहसील मुख्यालय 26 किलोमीटर है। वही कोटपूतली बहरोड जिला 25 किलोमीटर है वहीं खैरथल तिजारा जिला 50 किलोमीटर लगता है। ग्रामीणों का कहना है कि मुंडावर के लिए कोई सीधा साधन नहीं है बानसूर के लिए सीधा साधन भी है। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से मांग की है कि मुंडावर से इस गांव को हटाकर बानसूर तहसील में जोड़ने की मांग कि है।






