सोडावास को पंचायत समिति बनाने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

सोडावास (देवराज मीणा) सोडावास को पंचायत समिति बनाने को लेकर चली आ रही मांग लगातार जोर पकड़ रही है। शुक्रवार को अनेक सामाजिक कार्यकर्त्ताओ व सामाजिक संगठनो और अपार जनसमूह ने मिलकर उप जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। इसमे सोडावास को पंचायत समिति बनाने की मांग की गई ।
इस मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने कहा की गत कुछ दिनो पुर्व केंद्रीय मंत्री भुपेन्द्र यादव से प्रतिनिधि मंडल मिला तो उन्होंने सोडावास को पंचायत समिति बनाने का आश्वासन भी दिया था। सोडावास पंचायत समिति बनने के सभी भोगोलिक और क्षेत्रीय मानकों के साथ ही संसाधनों से युक्त है तथा आसपास के 40 गांवों के नागरिकों की पहुंच के लिये सुलभ होने के साथ स्टेट हाईवे 14 पर स्थित है। इस अवसर पर आसपास के 20 सरपंच, एवं जनप्रतिनिधी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।






