कुप्रथा नष्ट करने के संकल्प के साथ राजपूत समाज ने सकारात्मक सोच के साथ की अच्छी पहल, देहज राशि लौटाई
महाराजा श्री गजसिंह शिक्षण संस्थान ओसिया मे बालिका शिक्षा के लिए वर पक्ष ने 2100 रुपए एवं वधू पक्ष ने 2100 रुपए दिए , शादी समारोह में नशा मुक्त करने का किया संकल्प
सीकर जिले के रानोली से जोधपुर के ओसिया गांव में हुआ शादी समारोह, राजपूत छात्रावास ओसिया में राजपूत समाज के लोगों ने पुष्प वर्षा के साथ किया स्वागत, शादी समारोह में जनप्रतिनिधियों व समाजसेवी ने की शिरकत
राजस्थान के जोधपुर जिले के ग्राम पंचायत ओसिया मैं बुधवार रात्रि को ओसिया निवासी भीम सिंह कि पुत्री सोनिका कंवर का विवाह सीकर जिले के रानोली निवासी भाजपा नेता अजीत सिंह शेखावत के पुत्र अभिमन्यु सिंह शेखावत का विवाह समारोह आयोजित हुआ जिसमे वधु पक्ष की तरफ से वर पक्ष को 1,51,000 का टीका दिया।
जिसे मौक़े पर ही वर पक्ष ने इसे समाज मे पुराने समय से चलती आ रही इस कुप्रथा को समाप्त करने का संकल्प लेते हुए वापस लौटा कर 1 रुपए और नारियल स्वीकार कर समाज को टीका प्रथा ख़त्म करने की सीख दी। इस पर समस्त ग्राम वासियो ने ताली बजा कर वर पक्ष के लोगो का अभिनन्दन किया।
दूल्हे के पिताजी अजीत सिंह शेखावत एवं राजेंद्र सिंह सिमारला जागीर ने बताया ने बताया कि वैवाहिक समारोह में वर पक्ष की तरफ से 2100 रुपए एवं वधू पक्ष तरफ से 2100 रुपए महाराजा गजसिंह शिक्षण संस्थान ओसिया मे राजपूत समाज में महिला शिक्षा के लिए दिए कार्यक्रम के दौरान राजपूत समाज के लोगों ने पुष्प वर्षा के साथ बरात का स्वागत किया और शादी समारोह बिना नशे पत्ते से आयोजित हुआ
कार्यक्रम में सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर भाजपा नेता दातारामगढ़ भाजपा नेता हरीश कुमावत कृषि उपज मंडी समिति सीकर पूर्व अध्यक्ष बाबूसिंह बाजोर ओसिया पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि शंभूसिंह खेतासर उद्योगपति मेघराज सिंह रोयल युवानेता आशु सिंह सुरपुरा समाजसेवी महेंद्र सिंह उमेदनगर जयपुर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त पूर्व सेवाराम स्वामी पूर्व तहसीलदार सज्जन सिंह एडवोकेट पोखरमल चौधरी पूर्व पुलिस अधिकारी दलीप सिंह राठौड़ पूर्व सरपंच शिमला ओमवीर सिंह राठौड़ रानोली सरपंच ओकार सैनी महाराजा गजसिंह शिक्षण संस्थान ओसिया के सचिव पदम सिंह भाटी राजपूत सभा बावड़ी के सचिव महेंद्र सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित थे