30 लाख की एमडीएम ड्रग्स जब्त:149 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

प्रतापगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 लाख रुपए की एमडीएमए ड्रग्स जब्त की है। पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है और उसकी कार भी जब्त कर ली है। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देश पर थाना कोटडी पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान यह कार्रवाई की। चुपना-कोटडी रोड पर जाम्बुखेडा फंटे पर नाकाबंदी के दौरान कार संदिग्ध तरीके से आती दिखी। कार चालक ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान उज्जैन निवासी आजम खान (45) के रूप में हुई। वह श्रीपाल मार्ग स्थित गली नंबर 1 का रहने वाला है। कार की तलाशी में पुलिस को एक थैली में 149.54 ग्राम एमडीएमए मिली। आरोपी के पास इस नशीले पदार्थ के परिवहन का कोई वैध लाइसेंस नहीं मिला। थाना कोटडी में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबतसिंह और पुलिस उप अधीक्षक चंद्रशेखर पालीवाल का मार्गदर्शन रहा। थानाधिकारी अरुण खांट के नेतृत्व में टीम ने यह सफलता हासिल की।






