समर्थक मूल्य केंद्र तखतगढ़ के प्रति बढ़ा किसानों के चेहरे खुशी , गेहूं की तुलाई करवाने पहुंचे किसान

तखतगढ़ (बरकत खान)
तखतगढ़ के पालिका क्षेत्र के सिंचाई विभाग के डाक बंगले स्थित में नए गेहूं की आवक होने के साथ ही भारतीय खाद्य निगम के समर्थन मूल्य खरीद केंद्र तखतगढ़ डाक बंगले में तुलाई शुरू के बाद से लगातार किसानों की आवाजाही जारी है। नजदीक में समर्थन मूल्य पर खरीद केंद्र शुरू होने से किसानों का इसके प्रति रुझान बढ़ा है। अब तक लगभग 25 से अधिक किसानों ने 1407 क्विंटल खाद्यान्न की तुलाई करवाई जा चुकी है। साथ ही उनको 2575 रुपए प्रति क्विंटल के अनुसार कुल 36.23.025 रुपए का भूगतान सीधे उनके बैंक अकाउंट के खाते में जमा किया जा चुका है। तखतगढ़ में केंद्र शुरू होने से किसानों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली है वह किसानों को अन्य दूर - दराज की मंडियों में जाने की झंझट नहीं करनी पड़ती है।उनका समय ओर धन दोनों की बचत हो रही है। भारतीय खाद्य निगम खरीद केंद्र तखतगढ़ के गुणवत्ता निरीक्षण दिलीप स्वामी ने बताया कि अब तक करीब 232 किसानों ने 36432 क्विंटल गेहूं खाद्यान्न लाने के लिए पंजीकरण कराया है। इसमें गाव बलाना, गुड़िया, पावा, गोगरा, राजपुरा, कोसेलाव, हिंगोला, पादरली अन्य गांवों के कृषक को समर्थन मूल्य पर गेहूं जो कि 2425 रुपए है जिस पर 150 रुपए राज्य सरकार की तरफ से बोनस दिया जा रहा है। तखतगढ़ केंद्र पर सुबह मॉर्निंग से ही किसानों की आवाजाही शुरू हो जाती है






