लुन्दाडा मे देवासी समाज के अस्ती विसर्जन के बाद गांव मे हरिद्वार गंगा यात्रा बहनों का भव्य स्वागत कर घर पर यात्रा समापन की

बाली (बरकत खान) उपखण्ड बाली क्षेत्र लुन्दाडा मे देवासी समाज के बोस्तर परिवार ने निकाली गंगा कलश यात्रा बहनो,भाई ने कलश पक्कड़ कर निकाली हर-हर गंगे, हर-हर गंगे. एवं ताराराम देवासी ने गांव बोस्तर परिवार ग्रुप लीडर एवं ने लुन्दाडा प्रसिद्ध पावन नगरी लुन्दाडा में बोस्तर परिवार ने मां गंगा कार्यक्रम हुआ माँ गंगा शोभा यात्रा के साथ बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ निकाली गई इस अवसर पर गांव में मेन चौक होते हुए गली के बीचो-बीच से होते हुए एक विशाल माँ गंगा शोभायात्रा निकाली गई न्यूज़ रिपोर्ट डीके देवासी देते हुए इसमें मां गंगा के बहुत से भक्त तथा गंगा सभा के बोस्तर परिवार कार्यकर्ता मौजूद थे ढोल बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई






