विज्ञान मेला प्रदर्शनी, दुजाना बालिका विद्यालय की छात्राओं ने लिया भाग
सूमेरपुर/पाली (राकेश कुमार लखारा)
सुमेरपुर: उपखंड क्षेत्र के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय दुजाना की तीन प्रतिभावान छात्राओं ने प्रधानाचार्य चन्दन कुमार गर्ग के नेतृत्व में अनुसंधान आधारित मॉडल बनाकर राजकीय बालिया उच्च माध्यमिक विद्यालय पाली के विज्ञान मेले में अपने-अपने मॉडल का प्रदर्शन किया जिसमें रामू कुमारी देवासी ने एल्कोहल डिटेक्टर एंड डिस्प्ले सिस्टम की प्रस्तुति दी तथा इसका उपयोग शराब निषेध क्षेत्र में करके सामाजिक सरोकार पर बल दिया l पोसी देवासी ने स्मोक डिटेक्टर के माध्यम से आगजनी घटनाओं के त्वरित नियंत्रण के उद्देश्य से अपने मॉडल की उपयोगिता समझाई तथा गीता कुमारी ने सेंसर बेश वाटर ड्रॉविंग सिस्टम पर मॉडल बनाकर पानी में डूबते जीव जंतुओं के जीवन रक्षा के लिए वैज्ञानिक सोच के साथ एक आधुनिक अवधारणा की प्रस्तुति दी जिस पर अवलोकन समिति के सभी सदस्यों ने मॉडल को सामजिक सुरक्षा के लिए उपयोगी बताया l विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के लिए अध्यापक मनोहर लाल एवं सुमेर चौधरी छात्राओं के साथ मेले में उपस्थित रहे l