खानपुर गांव में पारंपरिक दंगल का भव्य आयोजन

बाड़ी, (धौलपुर/ नाहरसिंह मीना) बाड़ी उपखंड के गांव खानपुर मीणा में वर्षों पुरानी परंपरा के अनुसार इस वर्ष चैत्र शुक्ल रामनवमी के शुभ अवसर पर तालाब शाही झील के नजदीक भूमिया बाबा मंदिर के पास पारंपरिक दंगल का भव्य आयोजन कराया गया। इस आयोजन का संचालन ग्रामवासियों के सहयोग से तथा भूमिया बाबा विकास सेवा समिति के युवा साथियों की देखरेख में सम्पन्न हुआ। यह दंगल हमारी सांस्कृतिक पहचान और सामाजिक एकता का प्रतीक बन चुका है, जो हर वर्ष श्रद्धा और उत्साह के साथ आयोजित किया जाता है।
इस दंगल में गांव के ही सूरा जाटव पहलवान ने डांग क्षेत्र के गुर्जर पहलवान को करारी शिकस्त देते हुए 700 रुपए की कुश्ती जीतकर गांव का नाम रोशन किया। वहीं आखिरी कुश्ती 2100 रुपए की रही, जिसमें गजपुरा में सोनेराम गुर्जर और लखेपुरा के रंजीत बीच ज़बरदस्त टक्कर हुई और मुकाबला बराबरी पर समाप्त हुआ। इस पर गांव के सभी पंच-पटेलों ने दोनों पहलवानों को 1100-1100 रुपए की सम्मान राशि भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया।
यह आयोजन केवल एक खेल नहीं बल्कि सामाजिक एकता, परंपरा और युवाओं में जोश भरने वाला पर्व बन गया है। गांव के सभी वर्गों ने मिलकर इसे सफल बनाया, वहीं व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी भूमिया बाबा विकास सेवा समिति ने बखूबी निभाई।
हर घर शिक्षा टीम ने इस प्रकार के आयोजनों को सामाजिक सशक्तिकरण और युवा प्रेरणा का माध्यम मानते हुए समस्त ग्रामवासियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया है और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के लिए सभी को एकजुट रहने का संदेश दिया। यह दंगल हर साल चैत्र शुक्ल रामनवमी को खानपुर मीणा में आयोजित किया जाता है जिसमें दूर दराज के पहलवान भाग लेते है।






