रामगढ में कांग्रेस कि संगठनात्मक बैठक: पार्टी को मजबूत करने को लेकर चर्चा,

नियम हुए सख्त, यदि कोई पदाधिकारी मीटिंग में उपस्थित नहीं होगा और पार्टी के लिए समय नहीं देगा तो उसे पद से हटा दिया जाएगा- जिलाध्यक्ष

Apr 9, 2025 - 18:20
 0
रामगढ में कांग्रेस कि संगठनात्मक बैठक: पार्टी को मजबूत करने को लेकर चर्चा,

रामगढ़ (अलवर /अमित कुमार भारद्वाज) रामगढ़ कस्बे के दिल्ली हाईवे रोड पर स्थित रघुवंश रिसोर्ट में बुधवार को कांग्रेस कि संगठनात्मक बैठक आयोजित हुई । बैठक में रामगढ़ प्रभारी सचिव प्रवीण व्यास,जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा,कांग्रेस प्रत्याशी आर्यन जुबेर खान, जिला उपाध्यक्ष जयसिंह जाटव, पीसीसी सचिव पुष्पेंद्र धाबाई मौजूद रहे । जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा ने संबोधन में कहां की पार्टी जब मजबूत होगी जब बूथ लेवल पर कार्यकर्ताओं को मजबूत किया जाएगा । बूथ लेवल पर प्रभारी मीटिंग लेकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को मजबूत करेंगे । वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता अलावड़ा के भूतपूर्व सरपंच कमलचंद जाटव ने कांग्रेस के पदाधिकारी के खिलाफ नाराजगी जाहिर की उन्होंने कहा कि रघुनाथगढ़ के तेलियावास गांव में एक बच्ची के मौत के मामले में कांग्रेस के दिग्गज नेता पहुंच गए लेकिन गोहा गांव में एक दलित व्यक्ति रतन जाटव के साथ बेरहमी से मारपीट की गई लेकिन उसकी शुध तक लेने कांग्रेस का एक भी नेता नहीं पहुंचा। इस बात को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस जब मजबूत होगी जब कार्यकर्ताओं को संभालोगे। उन्होंने कहा कि यदि देश में यदि ईवीएम मशीन से वोटिंग होगी तो भाजपा को नहीं हरा पाएंगे ।

 इसलिए ईवीएम मशीन का विरोध करना होगा। वही कार्यकर्ताओं ने बैठक में कांग्रेस प्रत्याशी आर्यन जुबेर के द्वारा फोन नहीं उठाने पर भी नाराजगी जहर की उन्होंने कहा यदि प्रत्याशी फोन नहीं उठाएंगे तो कार्यकर्ता का मनोबल गिरेगा और पार्टी भी मजबूत नहीं होगी । इसलिए नेताओं को कार्य करता है की पीड़ा को समझना होगा । रामगढ़ प्रभारी सचिव प्रवीण व्यास ने कार्यकर्ताओं की पीड़ा को सुना और उसमें सुधार करने के लिए कहां । जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा ने कहा कि अब प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सख्त नियम बना दिए हैं यदि कोई पदाधिकारी मीटिंग में उपस्थित नहीं होगा और पार्टी के लिए समय नहीं देगा तो उसे पद से हटा दिया जाएगा उसकी जगह नए व्यक्ति को मौका दिया जाएगा । राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का उद्देश्य है कि बूथ लेवल से पार्टी को मजबूत किया जाए जिससे कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी मजबूती से अपना परचम लहराए। इस मौके पर रामगढ़ प्रधान नसरु खान,कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अनूप शर्मा,महेंद्र कृष्णन, अनिल जैन,गेंदाराम मेघवाल, डालचंद चौहान पूर्व प्रधान प्रतिनिधि वीर सिंह चौधरी,रामू मेघवाल, संदीप जैन चिराग साहू डॉक्टर इस्लाम खान पूर्व पार्षद तरुण शर्मा फरियाद खान जिला पार्षद जोरमलर्चौधरी जिला पार्षद इंसाफ खान महबूब खानमुकेश मीणा मीडिया प्रभारी चेतन चौधरी कुलदीप मीणा पंचायत समिति डायरेक्टर,शौकत खान सेवानिवृत अध्यापक इंद्रजीत सिंहतमाम कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................