समाज जागरूक होगा तभी सामाजिक बुराइयां खत्म होंगी: माली
आम मेवाड़ चौखला माली समाज की बैठक झरना महादेव में सम्पन्न

गुरला (बद्रीलाल माली) निम्बाहेडा झरना महादेव भीलवाड़ा माली समाज आम चौखला कमेटी की साधारण सभा की बैठक झरना महादेव स्थित माली समाज की धर्मशाला में सैकड़ों पंच-पटेलों की उपस्थिति में आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए राज. प्रदेश माली (सैनी) महासभा के प्रदेश महामंत्री गोपाललाल माली ने कहा कि कोई भी चीज या बुराई बिना समाज के सहयोग के नही सुधर सकती। जब तक आम आदमी व समाज में बदलाव नही आता तब तक बुराई को हटाया नही जा सकता। जब समाज जागरूक होगा तभी सामाजिक बुराइयां खत्म की जा सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि हमें अपने मन के निजी हित साधने की भावना को बदलना होगा। समाज में सहयोग देने की भावना को पैदा करना होगा। तभी हम माली समाज का विकास कर पाएंगे।
झरना महादेव कमेटी के सदस्य बंशीलाल माली ने बताया कि झरना महादेव आम चौखला माली समाज की बैठक में कई विषयों पर गंभीर चर्चा करते हुए सभी एक मत से आने वाली 9 तारिख को वर्षगांठ समारोह धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही 9 जून 2025, सोमवार को आम मेवाड चौखला की जनरल पंचायत बुलाने का भी इस बैठक में निर्णय लिया गया, जिसके तहत जनरल मीटिंग में झरना महादेव की नवीन कमेटी गठित करने का भी निर्णय किया जायेगा। इस जनरल पंचायत में समाज के आपसी परिवादों को भी सुना जाकर उनका निस्तारण भी इस दिन किया जायेगा। साथ ही सभी समाजजनों से आव्हान किया गया कि नवनिर्माण सराय में अधिक से अधिक सहयोग प्रदान कर सराय निर्माण को स्फल बनाये। महापंचायत में ही माली समाज में व्याप्त कुरीतियां जैसे मृत्यु भोज, नाता प्रथा, बाल विवाह व अन्य कुरीतियों पर भी विस्तार से विचार-विमर्श कर इन्हें समाप्त करने पर भी विचार किया गया।
इस अवसर पर झरना महादेव कमेटी के कोषाध्यक्ष कन्हैयालाल गहलोत, माली सैनी महासभा के जिलाध्यक्ष भैरूलाल माली, जिला महामंत्री सत्यनारायण डाबला, फूले सेवा संस्थान के कोषाध्यक्ष शंकर लाल गोयल, नानू राम गोयल, प्रभुलाल कच्छावा, लक्ष्मण कच्छावा, गोपाल कच्छावा, गोपाल माली, देबीलाल गढ़वाल, कन्हैयालाल कुवाडिया, मदन राजोरा, नारायण सरिवाल, मीठु सरिवाल, लादू दगदी, नाथू कच्छावा, घीसू गढ़वाल, सुख गढ़वाल, लादू, नेमींचद दगदी, लादू राजोरा ओर सोसल मीडिया प्रभारी रोशन गढ़वाल सहित माली समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित थे।






